खेतड़ी : जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र खेतड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र खेतडी की हरियाणा राज्य की सीमा से लगती चैक पोस्ट गणेशपुरा एवं बसई का निरीक्षण कर वहां उपस्थित स्टाफ से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रिटनिर्ंग अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) खेतडी, उपअधीक्षक पुलिस, खेतडी साथ रहे।
निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर ने खेतड़ी पंचायत समिति के सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा क्षेत्र में निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं यथा- चैक पोस्टों पर प्रभावी कार्यवाही, अवैध शराब परिवहन की रोकथाम, गुण्डा – बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही तथा संयुक्त निरीक्षण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नीमकाथाना जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज, झुंझुनू पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, खेतड़ी रिटर्निंग अधिकारी जयसिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।