सिंघाना : सिंघाना में बैंक से रुपए निकाल कर आ रही महिला से लूट का मामला सामने आया है। दो युवकों ने महिला पर पानी फेंककर 9 हजार रुपए पार कर लिए। मामले को लेकर महिला ने सिंघाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि महिला परमेश्वरी देवी पत्नी महावीर प्रसाद सिंघाना के कुम्हारों के मोहल्ले में रहने वाली है। परमेश्वरी ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच दिन से उसकी तबीयत खराब चल रही है। इस पर एसबीआई बैंक में अपने खाते से पेंशन के आए हुए से 9 हजार रुपए निकालने गई थी।
रुपए निकलवाने के बाद एक थैली में डालकर वापस अपने घर आ रही थी। जब वो कुम्हारों के मोहल्ले में पहुंची, तो सामने से 14 से 15 साल के दो युवक पानी की टंकी के पास पानी पीकर आ रहे थे। उन्होंने महिला पर पानी फेंक दिया। इसके बाद वो थैले को साइड में रखकर पानी साफ करने लगी तो दोनों युवक थैले को लेकर फरार हो गए।
जब परमेश्वरी ने पानी साफ कर अपने थैले को संभाला तो उसका थैला नहीं मिला। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को एकत्रित हुए। जिन्हें घटना के बारे में बताया।
आसपास के ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके थैले में 9 हजार रुपए के अलावा आधार कार्ड, डायरी, जन आधार कार्ड भी थे। जिन्हें दोनों युवक उसको उठाकर वहां से भाग गए।
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को निरूद्ध कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। पुलिस की ओर से एक फोटो के माध्यम से भी जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।