सोजत : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प यात्रा रविवार को सोजत पहुंची। सभा से पहले आरएलपी का सत्ता संकल्प परिवर्तन रथ दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ महावीर सर्किल पर पहुंचा। कफीले के बीच में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कार के बीच में खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया।
सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पिछले 30 सालों से प्रदेश की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस में मिली भगत का खेल चल रहा है। बारी-बारी के साथ सत्ता पर काबिज हो रहे हैं। वर्तमान की कांग्रेस सरकार प्रदेश की सबसे नाकारा सरकार है। जहां 17 से ज्यादा पेपर लीक हुए हैं, जिन संस्थाओं पर पेपर बनाने का जमा था, वे ही भ्रष्टाचार में डूबी है। बजरी माफिया आए दिन अपना खौफ बना रहा है, लेकिन उसे कोई रोकने वाला नहीं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है। मुख्यमंत्री जी केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगे रहे। गुंडाराज बढ़ रहा है बहन, बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है। बेनीवाल ने कहा कि अगर आरएलपी को प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिलेगा, तो वो राज जनता का होगा।
बेनीवाल ने कहा कि सोजत सीट पर आरएलपी का उम्मीदवार उतारेंगे और पूरी ताकत के साथ चुनाव को लड़ेंगे। आरएलपी ने पहली बार चुनाव लड़ने पर चार सीटें जीती और सांसद बने। अब उनकी नजर पश्चिमी राजस्थान की सभी सीटों पर है।
उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो आरएलपी राजस्थान में सत्ता का तीसरा केंद्र बनेगी। सभा के दौरान बेनीवाल का 21 किलो की माला पहनकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विधायक पुखराज गर्ग, इंदिरा देवी बावरी सहित आरएलपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।