झुंझुनूं : परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने शुक्रवार को राजकीय बीडीके अस्पताल में ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास किया। ओला ने कहा कि प्रदेश में जयपुर के बाद झुंझुनूं का ट्रोमा सेंटर सबसे अच्छा होगा।
इसके बनने से आसपास के लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी। राशि स्वीकृत हो गई है। ट्रोमा सेंटर पर 6 करोड़ खर्च होंगे। राशि ट्रांसफर कर दी है। इसके अलावा अस्पताल में 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनेगा। जिसमें गंभीर बीमारियों वाले मरीजों के साथ विशेष देखभाल वाले मरीजों के इलाज व केयर की सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके साथ ही वेंटिलेटर समेत अन्य सुविधा भी मिल पाएगी। जिससे बड़े शहरों में जाने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने ही प्रस्ताव भिजवाए थे।
इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, सभापति नगमा बानो, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेन्द्र झाझड़िया, बीसूका उपाध्यक्ष खलील बुड़ाना, पूर्व चेयरमैन तयब अली, पीएमओ कमलेश झाझड़िया, पार्षद अब्दुल्ला अगवान, उप सभापति राकेश झाझड़िया, पार्षद युनूस रहमानी, पार्षद प्रतिनिध सलीम कबाड़ी, सुनील जानू समेत बीडीके अस्पताल के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।