5 सेकेंड में 5 बार पलटी तेज रफ्तार बोलेरो; VIDEO:सड़क से 100 फीट दूर जाकर गिरा युवक, मौत; ड्राइवर गंभीर
5 सेकेंड में 5 बार पलटी तेज रफ्तार बोलेरो; VIDEO:सड़क से 100 फीट दूर जाकर गिरा युवक, मौत; ड्राइवर गंभीर

झुंझुनूं : तेज रफ्तार बोलेरो 5 सेकेंड में 5 बार पलटी। उसमें बैठा युवक सड़क से 100 मीटर दूर जाकर गिरा। उसकी मौत हो गई। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हादसा झुंझुनूं शहर से 10 किलोमीटर दूर लालपुर गांव में बुधवार शाम 4.30 बजे पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसा लालपुर के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि ब्लैक कलर की क्रेटा मंड्रेला से झुंझुनूं की तरफ तेज रफ्तार से निकली। पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर सड़क पर खड़ी एक बस सवारियां उतार रही थी।
इस दौरान क्रेटा ड्राइवर ने स्पीड धीमी नहीं की और उसी स्पीड में बस को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो ने क्रेटा को बचाने के लिए तेज कट मारा तो बोलेरो बेकाबू हो गई। बेकाबू बोलेरो कार लहराते हुए सड़क किनारे मिट्टी के टीले में जा घुसी। धूल का गुबार उड़ाते हुए कार दीवार के सहारे 4 बार गोता लगाकर पटली।

इस दौरान कार का दरवाजा खुला और ड्राइवर के पास फ्रंट सीट पर बैठा व्यक्ति हवा में 30 फीट उछला और 100 फीट दूर जाकर गिरा। हादसे के तुरंत बाद पेट्रोल पंप के पास मौजूद 4 लोग वहां पहुंचे। इस दौरान पीछे से आ रही एक सफेद कार के ड्राइवर ने भी हादसा देख कार रोक ली।
एक की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार इस हादसे में झुंझुनूं के पिलानी के खड्डा बस्ती निवासी राकेश की मौत हो गई। कार में राकेश के अलावा ड्राइवर नयूम भी था, जिसकी हालात गंभीर है। नयूम भी पिलानी की खड्डा बस्ती के रहने वाला है। बुधवार शाम को बोलेरो कार से वे झुंझुनूं से मंड्रेला की तरफ जा रहे थे। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और दोनों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।