नगर पालिका सिंघाना परिसर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन

सिंघाना : नगर पालिका सिंघाना परिसर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पार्षद राजेश मीणा थे। मुख्य अतिथि नगर पालिका डिप्टी चेयरमैन विक्रम सिंह एवं पार्षद हेमंत शर्मा, पार्षद अमित शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि नागेंद्र तिवारी, ठेकेदार योगेश यादव, ठेकेदार नकुल सराफ, सर्व कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जावेद खान रहे।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने महात्मा गांधी की जीवनी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और महात्मा गांधी की प्रेरणा को अपने जीवन में उतारने के बारे में बताया। वक्ताओ ने गांधीजी के जीवन दर्शन को पढ़नें तथा गांधीजी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर समाजसेवी मैक्स नायक, अमर सिंह राय, रतिराम सेन, हिमांशु सराफ, दीपक सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।