4 करोड़ 76 लाख की लागत से नई सड़के बनेगी: श्रवण कुमार
सूरजगढ़ के सच्चे जन सेवक श्रवण कुमार ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12.4 किलोमीटर नई सड़कों की दी सौगात

सुरजगढ़ : विधानसभा क्षेत्र में 04 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से नई सड़के बनेगी। झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने बताया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12.4 किलोमीटर नई सड़के निर्मित होगी। कांग्रेस के दिग्गज नेता श्रवण कुमार के सोशल मीडिया प्रभारी डी पी सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार के प्रयासों से 12.4 किलोमीटर की नई सड़के बनेगी जिन पर 04 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत आएगी।
लोकप्रिय नेता श्रवण कुमार ने अपने जन्मदिन से पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नई सड़कों की सौगात दी है। खांदवा से सरकारी स्कूल तक 2.5 किलो मीटर सड़क पर 83 लाख रुपए खर्च होगे। इसी प्रकार सहीराम की दुकान से भोदन तक 1 किलो मीटर सड़क 60 लाख रुपए खर्च होगे। धुलवा बॉर्डर से झारोड़ा 1.5 किलोमीटर सड़क पर 60 लाख रुपए खर्च होगे। और सुल्ताना से पालोता तक 2 किलो मीटर सड़क पर 70 लाख रुपए खर्च होगे।
सागा से पालोता तक 2.6 किलोमीटर सड़क पर 85 लाख रुपए खर्च होगे। और भैसावता से लाडियावास तक 0.8 किलोमीटर सड़क पर 48 लाख रुपए खर्च होगे। इस प्रकार झाझा से छाबेड़ा जोहड़ तक 2 किलोमीटर सड़क पर 70 लाख रुपए खर्च होगे। झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार के प्रयासों से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12.4 किलोमीटर कीनई सड़के स्वीकृत की है।
लोकप्रिय नेता श्रवण कुमार ने बताया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने देंगे विकास की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी। नई सड़के स्वीकृत होने पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार का आभार जताया है।