पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे अवैध शराब:पुलिस ने हाइवे पर पकड़ा ट्रक, 41 लाख की अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पंजाब से गुजरात ले जा रहे थे अवैध शराब:पुलिस ने हाइवे पर पकड़ा ट्रक, 41 लाख की अवैध शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर : जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने ट्रक में भरी 41 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब से भरा ट्रक पंजाब से गुजरात ले जाया जा रहा था। जिसे लग्जरी गाड़ी से एस्कॉर्ट भी किया जा रहा था। ट्रक में 360 कार्टून अवैध शराब पाई गई।
जानकारी देते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि साइबर सेल टीम को सूचना मिली की अवैध शराब से भरा ट्रक ओसिया के पास भारतमाला सड़क से होते हुए गुजरात की तरफ जाएगा। ट्रक के आगे एक लग्जरी गाड़ी से एस्कॉर्ट भी किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध वाहनों की रैकी की।
इस दौरान सोयला से भारतमाला सड़क से ओसिया की तरफ जा रहे एक ट्रक को रुकवाया गया। ट्रक के ऊपर खाली प्लास्टिक के कार्टून भरे हुए थे। जांच करने पर उसमें 360 कार्टून अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर एस्कॉर्ट करने वाले लग्जरी गाड़ी को भी जब्त किया।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक चालक विनोद कुमार (25) पुत्र मूसाराम गुर्जर निवासी पूर्ण नगर चिमनपुरा थाना पनियाला जिला जयपुर हाल कोट पुतली, हेमेंद्र सिंह पुत्र बने सिंह राजपूत निवासी सावंत कुआं को पकड़ा गया पूछताछ में सामने आया कि अवैध शराब भारत माला सड़क के माध्यम से गुजरात ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी को रुकवा कर उसमें सवार जसराज पुत्र सीताराम गुर्जर निवासी गोलवा थाना नांगल चौधरी थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा और जितेंद्र पुत्र प्रहलाद राम सैनी (30) निवासी वार्ड 12 नानवाल पुलिस थाना खेतड़ी झुंझुनू हाल नीम का थाना को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने एस्कॉर्ट के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी करना स्वीकार किया। बरामद अवैध शराब की कीमत 41 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले की जांच ओसियां थाना अधिकारी राजूराम काला कर रहे हैं।
कार्रवाई में साइबर टीम प्रभारी एसआई करनीदान, एएसआई अमानाराम, हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार, पुखराज, सेठाराम, किशोर दुग्तावा, दयाल सिंह, रमेश कुमार, महेंद्र कुमार, हिम्मत सिंह, महेंद्र, श्रवण कुमार, भोमाराम व खेड़ापा थाना पुलिस टीम के एएसआई रामसुख, नरपत दान, हरिराम, विक्रमसिंह, श्रवण राम, जालाराम शामिल रहे।