जिलेभर में आमजन के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिया स्वच्छता का संदेश : एक तारीख, एक घंटा, एक साथ किया श्रमदान

खेतड़ीनगर . केसीसी प्रोजेक्ट द्वारा मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाडे को लेकर रविवार को नेहरू मैदान में एक तारीख, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकाल श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी ईकाइ प्रमुख घनश्याम दास गुप्ता ने अभियान का उदघाटन करते हुए नेहरू मैदान से जागरूक रैली को प्रारम्भ करवाया, जो केसीसी अस्पताल जाकर समाप्त हुई। केसीसी प्रोजेक्ट, स्थानिए ग्रामीण व विभिन्न स्कूलों ने संयुक्त रूप से नैहरू मैदान से लेकर केसीसी अस्पताल तक की मुख्य सड़क के दोनों तरफ पड़े हुए कचरे को साफ कर जंगली झाड़ियां काट कर श्रमदान किया।
इकाई प्रमुख गुप्ता ने कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट द्वारा समय-समय पर जागरूक अभियान चलाए जाते है। उसी के अनुरूप स्वच्छता पखवाडे में जागरूक रैली निकाल टाउनशिपवासियों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। आज विशेष अभियान एक तारीख, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता अभियान के चलते देखते ही देखते पूरा नेहरू मैदान साफ दिखने लगा। वहीं केसीसी प्रोजेक्ट के खेतड़ी खदान परिसर व कंसनट्रेटर प्लांट में भी श्रमदान किया गया। तथा माइनिंग के कर्मचारियों को सफाई संसाधन वितरण किए गए।
इस मौके पर एस गुहा, सजू सी सेम, राहुल सिन्हा राम, एसएम अली, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, एके दत्ता, विपिन शर्मा, आरएस सज्वाण, मयुख चटर्जी, संजयसिंह, पीडी बोहरा, वीके इंद्रा, हरीराम गुर्जर, सवाईसिंह सिराधना, डा. गोपाल राठी, नागेश राजपुरोहित, अभिषेक पारीक, डा. दिपीका खुराना, प्रियंका पारीक, पार्वती, विनोद शेखावत, मनोज लमोरिया, बाबूलाल सैनी, जय गोविंद, शंकरदत्त तिवाड़ी, राकेश, राजू, कैलाश जिलोवा आदि मौजूद रहे।
खेतडीनगर. श्रमदान करते केसीसी के अधिकारी।
केंद्रीय भंडारण निगम एवम स्काउट गाइड ने खेतड़ी नगर के सोफिया सेकेंडरी स्कूल के साथ स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया
केंद्रीय भंडारण निगम के केंद्रीय भण्डारगृह झुंझुनूं ने सोफिया सेकेंडरी स्कूल खेतड़ी नगर, के स्काउट एंड गाइड के साथ स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया । इस दौरान स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा साथ ही कस्बे की सड़कों के निकट, अंबेडकर पार्क में एवं भंडारगृह परिसर में सफाई कार्य किया गया । इस अवसर पर स्काउट गाइड टीचर मोना सिंह, भंडरगृह प्रबंधक मुकेश कुमार, तकनीकी सहायक मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार इत्यादि द्वारा श्रमदान किया गया । स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर साईनी एवं अन्य स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
बुहाना. पंचायत समिति परिसर में रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी कृष्ण मुरारी छलिया थे। अध्यक्षता ब्लाक समन्वयक होशियार सिंह ने की। इस अवसर पर स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए साफ-सफाई की महता पर प्रकाश डाला। कचरे निस्तारण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपिस्थत महिला एवं पुरुषों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के बाद पंचायत समिति कार्यालय में श्रमदान कर सफाई की गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार,यादराम यादव, ग्राम विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार टेलर, नरेश कुमार जांगिड़, विकास कुमार, वीरेन्द्र कुमार, घनश्याम सहित अन्य उपिस्थत रहे। कार्यक्रम में मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया। उधर भूतपूर्व सैनिकों की तरफ से रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पूर्व सैनिक कल्याण समिति पर साफ सफाई की गई। सफाई अभियान की अध्यक्षता सुरेश भालोठिया ने की। इस अवसर पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
बुहाना. पंचायत समिति परिसर में शपथ दिलाते अतिथि
इस अवसर पर पूर्व सैनिक रामप्रताप यादव, ईश्वर यादव, विजय सिंह, प्रेमसिंह, भवानी सिंह, बलबीर सिहाग, रामप्रताप नाडिया, राजकुमार, दुर्गा प्रसाद, मोहनलाल, सुरेन्द्र सिंह, कर्मवीर सहित अन्य मौजूद रहे।
चिड़ावा . स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गांधी जयंती पर पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी के नेतृत्व में सामूहिक रूप से श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के तहत पिलानी तिराहे से राजकीय उप जिला अस्पताल और कबूतरखाना बस स्टैंड तक साफ-सफाई कर कचरे का निस्तारण किया गया। पालिकाध्यक्ष सैनी ने स्वच्छता का संकल्प दिलवाया। इस मौके पर उपाध्यक्ष अभयसिंह बड़ेसरा, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा, सतपाल जांगिड़, निखिल चौधरी, चरणसिंह चौधरी, विनोद कुमार, देवेंद्र सैनी, विनोद कटकी, श्रीराम सैनी, एसआई नरेंद्रसिंह, नितेश कुमार, नवनीत कामले, कपिल कटेवा कासी, जमादार विनोद कुमार, सत्यवीर धानका, सज्जन कुमार आदि मौजूद थे। जिला सैनिकल कल्याण अधिकारी कर्नल पीपी सिंह के ेनतृत्व में श्रमदान किया गया। पूर्व सैनिकों ने मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस मौके पर रामनिवास थाकन, बलवीर सिंह, महावीर सिंह, महावीर ढाका, श्रीचंद सोमरा, हरवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, रोशनलाल, मो.रफीक, प्यारेलाल, मनरूपसिंह, मानसिंह ओला, कुलदीप सिंह, आदि मौजूद थे। उधर, गिडानिया में श्री दादा नाहरसिंह मंदिर में भी स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया।
चिड़ावा.शहर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करती पालिकाध्यक्ष सैनी।
जिसमें भगत भागीरथ चौधरी, कप्तान अजीत सिंह, विजयपाल, प्रमेंद्र बुगालिया, संजय बुगालिया, अजय बुगालिया, चेतन बुगालिया, यश धायल, पवन कुमार, पंकज, योगेंद्र बुगालिया, अमित कुमार, मनदीप सिंह ने सहयोग दिया।
चिड़ावा . स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर दैनिक रेल यात्री संघ, चिड़ावा के सहयोग से श्रमदान किया गया। जिसका शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक आजाद सिंह और एईएन संजय कुमार ने किया। इस मौके पर रेलयात्री संघ के देवेंद्र वर्मा, नरेंद्र सैनी, सोहन वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, मदन डारा, आर्यन कुमावत, कन्हैया लाठ, विजेंद्र वर्मा, संजय पुजारी, विनोद मीना, रामगोपाल शर्मा, संजय कुमार, शेरसिंह, नवीन सैनी आदि मौजूद थे।
पिलानी. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मानसिंह श्योराण के नेतृत्व में शिव कॉलोनी पिलानी मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने श्रमदान किया। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मानसिंह श्योराण, जिला उपाध्यक्ष अनीता जांगिड़, मंडल महामंत्री सुमन महावीर डूडी, नीलम पूनिया, भतेरी देवी, लक्ष्मी देवी,नीतू शेखावत आदि उपस्थित रही ।
पिलानी. श्रमदान करते हुए ।
खेतड़ी .स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के तहत नगर पालिका खेतड़ी के तत्वावधान में रविवार को प्रात: राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल में श्रमदान से सफाई की गई ।इस अभियान के शुभारंभ के अवसर पर पालिका अध्यक्ष गीता देवी सैनी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी, अस्पताल के पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा, आरआरटी टीम प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी ,पार्षद राहुल सैनी ,सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सैनी,कनिष्ठ अभियंता नागेंद्र कुमार, जगदीश सिंह शेखावत ,दया कोर, दीपेंद्र सैनी ,मोहित सैनी ,बाबूलाल दुर्गेश कुमार, गौरव चौधरी ,विनोद मिश्रा ,हीरालाल सैनी सहित समस्त नगर पालिका कर्मचारी व अस्पताल कर्मी मौजूद थे।
खेतड़ी. राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का शुभारंभ करते पालिका अध्यक्ष व अन्य ।
पचलंगी . गांधी जयंती के अवसर पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत गांवों में भी रविवार को स्वच्छता अभियान चला। स्वच्छता अभियान में पचलंगी में सरपंच चंदा देवी पालीवाल के सानिध्य में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। वहीं मातेश्वरी धार्मिक जन कल्याण विकास सेवा समिति पचलंगी के तत्वावधान में रविवार को कस्बे के सार्वजनिक स्थलों, कुश्ती दंगल, मेला स्थल सहित अन्य जगहों पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई।