विधायक ने देवनारायण राजकीय स्कूल का किया उद्घाटन:17 करोड़ रुपए की लागत से हुआ कार्य, बालिका शिक्षा के प्रति किया जागरूक
विधायक ने देवनारायण राजकीय स्कूल का किया उद्घाटन:17 करोड़ रुपए की लागत से हुआ कार्य, बालिका शिक्षा के प्रति किया जागरूक

मेहाड़ा गुर्जरवास : खेतड़ी के मेहाड़ा गुर्जरवास में रविवार को देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय स्कूल के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ जितेंद्र सिंह, वशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ, बजरंग सिंह चारावास थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच प्रकाश अवाना ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर राज्य सरकार की ओर से 17 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए राजकीय आवासीय बालिका स्कूल का उद्घाटन किया।
विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए देवनारायण योजना के तहत आवासीय स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इन स्कूलों के संचालन करने का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का है। आज देश के हर क्षेत्र में बेटियां पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर अपने कौशल का प्रदर्शन कर रही हैं। सेना, तकनीकी, विज्ञान आदि क्षेत्रों में बेटियों ने कौशल का प्रदर्शन कर देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम किया है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बेटियों को संस्कार वान शिक्षा देने के लिए जागरूक रहना चाहिए।

बालिका शिक्षा को पुरजोर तरीके से बढ़ावा देने में सरकार की इस योजनाओं में भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में एक भी आवासीय स्कूल नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा से वंचित कर दिया जाता था। इसी पीड़ा को समझते हुए ग्रामीणों की पहल पर राज्य सरकार की ओर से मेहाडा में आवासीय स्कूल खोलने की पहल की गई थी, जिस पर राज्य सरकार की ओर से देवनारायण योजना के तहत आवासीय स्कूल स्थापित किया गया है। इस दौरान विधायक डॉ सिंह ने मेंहाडा में 50 लाख रुपए की लागत से बनाए गए खेल स्टेडियम का भी उद्घाटन किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व प्रधान मदन लाल गुर्जर, हरिराम गुर्जर गोठड़ा, गुड्डी देवी, विद्या रोहिताश्व, निरंजनलाल, महेंद्र काजला, दोदराम काजला, महावीर प्रसाद तोगड़िया, सरजीत स्वामी, होशियार सिंह, नरेंद्र सिंह, हरिसिंह, सतवीर मेहरानिया, मनीष शर्मा, दयाराम गुर्जर, जितेंद्र सिंह, राजेश गडराटा, मुंशी दुधवा, बिशनाराम, शेर सिंह कृष्णिया, मेहड़ा पूर्व सरपंच होशियार सिंह, सुरेंद्र बडेसरा, छोटेलाल पहलवान सहित अनेक लोग मौजूद थे।