[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में युवक को पीट-पीटकर मार डाला:दो बाइक सवारों की भिड़ंत होने पर मदद के लिए रुका, बुजुर्ग को गाली दी तो लोग भड़के


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में युवक को पीट-पीटकर मार डाला:दो बाइक सवारों की भिड़ंत होने पर मदद के लिए रुका, बुजुर्ग को गाली दी तो लोग भड़के

Youth Death By Mob In Jaipur Police And STF Deployed: राजधानी जयपुर में एक युवक की हत्या के बाद तनाव के हालात बन गए हैं। घटना सुभाष चौक इलाके की है।

जयपुर : जयपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक मौके पर मदद के लिए रुका था, लेकिन कुछ गलतफहमी होने की वजह से उसका वहां मौजूद लोगों से झगड़ा हो गया। मृतक दूसरे समुदाय का था।  मृतक जयपुर के मदगरों का मोहल्ला रामगंज के रहने वाला है। रात करीब 10.45 बजे जयसिंहपुरा खोर से मृतक इकबाल (18) अपने छोटे भाई के साथ बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में गंगापोल में रावलजी का बाजार में दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक सवार गिर गए।

जयपुर में भीड़-भाड़ वाले इलाके में दो बाइक की टक्कर हो गई। इसी दौरान मृतक इकबाल अपने भाई के साथ वहां से गुजर रहा था। इकबाल ने मदद भी की, लेकिन वहां एक बुजुर्ग से गाली-गलौज हो गई। - Dainik Bhaskar
जयपुर में भीड़-भाड़ वाले इलाके में दो बाइक की टक्कर हो गई। इसी दौरान मृतक इकबाल अपने भाई के साथ वहां से गुजर रहा था। इकबाल ने मदद भी की, लेकिन वहां एक बुजुर्ग से गाली-गलौज हो गई।
आरोप है कि इकबाल ने पहले सड़क पर गिरे घायल युवक के साथ मारपीट की, फिर लोगों से झगड़ने लगा।

एक्सीडेंट होने के बाद मदद के लिए रुका था मृतक
माणक चौक एसएचओ गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया- जयपुर में मदगरों का मोहल्ला रामगंज के रहने वाले इकबाल (18) का मर्डर हुआ है। रात करीब 10.45 बजे जयसिंहपुरा खोर से इकबाल और उसका छोटा भाई बाइक लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान गंगापोल में रावलजी का बाजार में दो बाइक के बीच एक्सीडेंट हुआ और दोनों बाइक सवार गिर गए।

इस दौरान इकबाल ने मौके पर बाइक रोक ली। इकबाल ने बाइक रोक सड़क पर गिरे बाइक सवार को उठाया। इसके बाद सड़क पर गिरे दूसरे व्यक्ति को चांटा मार दिया। इकबाल ने दोनों बाइक वालों के बीच समझौता कर दिया। इसके बाद दोनों बाइक सवार मौके से चले गए। एक्सीडेंट की वजह से कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गये। घटनास्थल पर खड़े इकबाल और उसके भाई को देख लोगों ने सोचा कि एक्सीडेंट होने पर इन्हें बुलाया गया है। इकबाल और कॉलोनी के लोगों के बीच बहस होने लगी। मौके पर खड़े एक बुजुर्ग से इकबाल ने गाली-गलौज कर दी।

इससे नाराज आसपास के लोगों ने सरिये और डंडों से उसकी पिटाई कर दी। झगड़ा बढ़ते देख छोटा भाई मौके से भाग गया। इकबाल सिर में सरिया लगने से मौके पर ही अचेत होकर गिर गया। इकबाल के पैर, सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान इकबाल की मौत हो गई।

पुलिस ने इस घटना में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया था, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर खुलवा दिया।

शनिवार 30 सितंबर की सुबह समुदाय विशेष के लोगों ने रामगंज के मुख्य बाजार में जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दुकानें भी बंद करवाई गईं। बाद में पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवा दिया।
शनिवार 30 सितंबर की सुबह समुदाय विशेष के लोगों ने रामगंज के मुख्य बाजार में जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दुकानें भी बंद करवाई गईं। बाद में पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवा दिया।

कॉलोनी के बुजुर्ग से गाली गलौज की
एक्सीडेंट की घटना के बाद इकबाल और उसका भाई मौके पर ही खड़े रहे। कॉलोनी के लोगों ने सोचा कि एक्सीडेंट होने पर इन्हें बुलाया गया है। इकबाल ने मौके पर खड़े एक बुजुर्ग से गाली-गलौज कर दी। इससे नाराज आसपास के लोगों ने सरिये और डंडों से उसकी पिटाई कर दी। छोटा भाई मौके से भाग गया। वहीं, इकबाल सिर में सरिया लगने से मौके पर ही अचेत होकर गिर गया। इकबाल के पैर, सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

गुस्साए लोगों ने की पत्थरबाजी

आरोप है कि बाइक सवार और उसके साथी को काॅलोनी के लोगों ने जमकर पीटा। इसके बाद समुदाय विशेष के युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक रामगंज के नजदीक फूटा खुर्रा इलाके का रहने वाला था। वहीं हमला करने वाला युवक सुभाष चौक का बताया जा रहा है। किसी ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उधर युवक की हत्या के बाद समुदाय विशेष के लोग भी लामबंद होने लगे। युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने थाना घेर लिया। इस बीच कुछ युवक पत्थर बाजी भी करने लगे।

पुलिस ने जब्त की डीवीआर

थाने के घेराव की सूचना पर डीसीपी नाॅर्थ, एडिशनल कमिश्नर और 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसटीएफ की टुकड़ी को भी तैनात किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस घटनास्थल के आसपास स्थित घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गई ताकि घटना से जुड़ा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ना हो। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

एसएमएस के टॉमा में कराया था भर्ती
झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में इकबाल को SMS हॉस्पिटल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देररात उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शनिवार देर शाम तक पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को लाश सौंप दी गई।

मृतक इकबाल का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। इस दौरान पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स भी मॉर्च्युरी के बाहर परिवार के साथ मौजूद रहे।
मृतक इकबाल का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। इस दौरान पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स भी मॉर्च्युरी के बाहर परिवार के साथ मौजूद रहे।

वहीं, झगड़े में इकबाल की मौत का पता चलने पर देर रात लोगों ने एसएमएस हॉस्पिटल में भी हंगामा किया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए देर रात कई स्थानों पर दबिश दी।

हालात फिलहाल नियंत्रण में
युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने रामगंज बाजार में शनिवार 30 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे जाम लगा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाया। वहीं, उनकी मांगों को लेकर भी चर्चा की गई। करीब तीन घंटे समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटा लिया और बाजार भी खुल गए हैं।

 

50 लाख रुपए का चेक सौंपा

वहीं, इकबाल की हत्या के मामले में परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक दे दिया गया है। इसके साथ ही डेयरी बूथ भी हाथों हाथ आवंटित कर दिया गया है। परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी भी दी जाएगी।

Related Articles