[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीएसटी व सूरजगढ़ पुलिस की कार्रवाई:गोदाम पर मारा छापा, शराब पैकिंग का सामान जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

डीएसटी व सूरजगढ़ पुलिस की कार्रवाई:गोदाम पर मारा छापा, शराब पैकिंग का सामान जब्त

डीएसटी व सूरजगढ़ पुलिस की कार्रवाई:गोदाम पर मारा छापा, शराब पैकिंग का सामान जब्त

सूरजगढ़ : अवैध रूप से तस्करी कर बहादुरगढ़ से बिहार जाने वाली शराब तस्करी पर अंकुश लगाते हुए सूरजगढ़ पुलिस व डीएसटी टीम ने पुराना बाजार पलसाना, पुलिस थाना रानोली सीकर हाल निवासी डी 679 जेजे कॉलोनी वजीरपुर अशोक विहार नॉर्थ नई दिल्ली निवासी 25 वर्षीय नहीम मंसूरी पुत्र रहमान मंजूरी जाति तेली मुसलमान, डूमरी थाना मुसाहरी मुजफ्फपुर बिहार निवासी 27 वर्षीय रंजीत कुमार पुत्र जोगेंद्र शाह जाति तेली हिंदू, माजरा बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा निवासी रविंद्र कौशिक पुत्र लाजपत राय जाति ब्राह्मण तथा वार्ड नं. 22 महावीर पार्क बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा निवासी संजीत पुत्र दयानंद जाट को गिरफ्तार किया था।

थाना अधिकारी भजनाराम ने बताया कि आरोपियों की निशादेही पर हरियाणा के बहादुरगढ़ में गोदाम पर छापा मारा गया जहां पर शराब पैकिंग के उपकरण व सामान को जप्त किया गया। वहीं आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।जहां से उन्हें पांच दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles