केसी घुमरिया के जन्मदिन पर मनोज घुमरिया ने एक हजार बच्चो के लिए छात्रावास बनाने कि घोषणा
एक तरफ देश आजादी का अमृत उत्सव मना रहा है वही खेतड़ी की जनता आज भी पिछड़ी हुई है। 75 सालो से स्थानिय जनप्रतिधि आमजन को गुमराह कर अपनी जेबो को भर रहे है - मनोज घुमरिया

पपुरना : संजय नगर ग्राम पंचायत के डहरवाला ढाणी में शनिवार को सर्वसमाज द्वारा अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद राजस्थान प्रदेषाध्यक्ष केसी घुमरिया का 64 वां जन्मदिन बनाया। केसी घुमरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जन्मदिवस के अवसर पर जरूरत मंद लोगो की सेवा करनी चाहिए व फालतु खर्चो से बचना चाहिए।
इस दौरान बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने केसी घुमरिया के जन्मोत्सव पर संमबोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी में सर्व समाज के 500-500 छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनाने के कि घोषणा करते हुए कहा कि गरीब और निम्नस्तर परिवार के बच्चो को पढ़ने के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि पहले से ही खेतड़ी, बबाई व मेहाड़ा में घुमरिया निशुल्क कोचिंग कॉलेज चल रही है जल्द कि छात्रावास की व्यवस्था हो जाने पर बेटे-बेटियों को छात्रावास में रहकर पढाई कर पायेंगे।
उन्होंने कहा खेतड़ी को शिक्षा के क्षेत्र में विकसित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है इसी के चलते शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास खोला जाएगा। मनोज घुमरिया ने इस अवसर पर कहा क्षेत्र में शांति, अमन, चैन कायम हो उन्होंने कहा खेतड़ी में राजनेताओं द्वारा जो तानाशाही की जा रही है जिससे आम जैन पीड़ति है। कैसी घुमरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास हो यही हमारा एकमात्र सपना है इसी सपने को लेकर हम खेतड़ी क्षेत्र में विकास के लिए अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ देश आजादी का अमृत उत्सव मना रहा है वही खेतड़ी की जनता आज भी पिछड़ी हुई है। 75 सालो से स्थानिय जनप्रतिधि आमजन को गुमराह कर अपनी जेबो को भर रहे है। केसी घुमरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जन्मदिवस के अवसर पर जरूरत मंद लोगो की सेवा करनी चाहिए व फालतु खर्चो से बचना चाहिए।
इस दौरान कर्नल सुलतान सिंह, कर्नल धावल, कर्नल रामोवतार, केप्टन सुमेर, बहादुर, जगु सैनी, गोपाल घुमरिया, भीम घुमरिया, नरेश शर्मा, रामजी लाल जाट, नाथाराम जाट, सुनिल, राकेश शर्मा, झाबर शर्मा, सुशिल मिणा, नयिम कुरेषी, ओमप्रकाष, महेन्द्र बसई, अनुप बसई, मुरारीलाल, सोहनलाल बबाई, लक्षण लाल, सुभाष कुमावत, बलवीर मीणा, निहाल, नागरमल, रमेश, बलवीर मीणा, उमराव सिंह, मणीराम काजला, दलीप, काजला सहित आदि सर्वसमाज के लोगो ने केक काटकर जन्मदिवस मनाया।