लेडी PTI से पहले प्रिंसिपल ने की गंदी हरकत; फिर डिप्टी DEO ने रखी खतरनाक डिमांड, अब थाने पहुंचा पूरा कांड
Woman PTI Accused Principal Attempt To Misdeed: राजस्थान के नागौर जिले में एक महिला पीटीआई के साथ पहले प्रिंसिपल ने रेप की कोशिश की तो फिर शिकायत के बाद जांच अधिकारी बने उप जिला शिक्षा अधिकारी ने भी बेहद शर्मनाक डिमांड रख डाली।

नागौर : राजस्थान से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। मामला ऐसी जगह का है, जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, लेकिन यहां के सर्वेसर्वा ने पराई औरत पर बुरी नजर रखने और उसे गलत जगह से छूने का पाप कर डाला। एक बार माफी मांग ली, लेकिन फिर से वही ठरकीपना दिखा दिया। इसके बाद परेशान इस शख्स के अंडर काम रही फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) ने अपने साथ हुई फिजिकल हैरासमेंट को लेकर विभाग के जिला अधिकारी को शिकायत की ताे पहले से भी पहाड़ उस पर टूट पड़ा। आरोप है कि प्रिंसिपल को निपटाने की बात कहते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी (Deputy DEO) ने भी PTI के सामने कुछ वैसी ही शर्मनाक डिमांड रख डाली। अब यह पूरा कांड थाने पहुंच गया है।
राजस्थान के नागौर जिले का है मामला
नागौर जिले के एक सरकारी स्कूल में शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि स्कूल का प्रिंसिपल उस पर बुरी नजर रखता है। कई बार गलत तरीके से छुआ और फिर माफी मांग ली। इसके बाद भी अपनी गंदी नीयत से बाज नहीं आया। इसी के चलते 25 जुलाई को उसे अपने कमरे में बुलाकर प्रिंसिपल ने उसे इंटर्नशिप का चार्ज देने की बात कही और उस दौरान जबरन पास बिठाने की कोशिश की। अश्लील किस्म की बातें की, लेकिन इस सबको नजरअंदाज करके वहां उस वक्त भी वह (शिकायतकर्ता) वहां से चली गई।
आरोप है कि प्रिंसिपल ने बाद में महिला पीटीआई को लाइब्रेरी में बुलाया और वहां जोर-जबरदसती की। बड़ी मुश्किल से वहां बच निकलने के बाद पीटीआई ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत कर दी। शिकायतकर्ता पीटीआई की मानें तो जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में भेजा तो उन्होंने वहां दोनों पक्षों के बयान लिए।
टीचर का यह भी आरोप है कि इसके बाद उप जिला शिक्षा अधिकारी ने अलग कमरे में बुलाकर कहा, ‘तुम मुझे कॉपरेट करो, मेरा साथ दो तो मैं इस प्रिंसिपल को ही निपटा दूंगा। इसके खिलाफ केस बना दूंगा’। इसका प्रतिकार करते हुए पीटीआई वहां से निकली और फिर थाने पहुंच गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच का क्रम जारी है।