पाली में 70 लाख की रोशनी से सजे मुस्लिम मोहल्ले:देर रात तक गुलजार रहे मुस्लिम मोहल्ले, मोमिनों ने गले मिल दी एक-दूजे को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद
पाली में 70 लाख की रोशनी से सजे मुस्लिम मोहल्ले:देर रात तक गुलजार रहे मुस्लिम मोहल्ले, मोमिनों ने गले मिल दी एक-दूजे को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद
पाली : जश्ने ईद मिलादुन्नबी यानी पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन (योमे पैदाइश) की पूर्व संध्या बुधवार शाम को शहर के मुस्लिम मोहल्ले और घर आकर्षक रोशनी से सजे नजर आए। मोहल्लों की युवाओं की टीम काफी एक्टिव नजर आई। आकर्षक सजावट के साथ ही सेफ्टी पॉइंट बनाए गए। रेड और ब्लू कारपेट पर लोगों का वेलकम किया गया। पूरे शहर के मुस्लिम मोहल्लों में सजावट और साउंड पर एक ही रात में करीब 70 लाख रुपए खर्च कर दिए गए ताकि जश्ने ईद मिलादुन्नबी को यादगार बनाए जा सके।
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन (योमे पैदाइश) की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम को मुस्लिम मोहल्लों में घरों से लेकर मोहल्ले आकर्षक रोशनी से सजाए गए। देर रात तक मुस्लिम मोहल्ले गुलजार नजर आए। मोमिनों ने एक-दूसरे के गले मिल जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। ईशा की नमाज अदा करने के बाद मोमिनों को शीरनी तकसीम की गई। फातिहा ख्वानी भी की गई
सेल्फी लेते नजर आए युवा
शहर के मुस्लिम मोहलों में की गई आकर्षक सजावट को कई युवा अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आए। इसके साथ ही कई युवाओं की टोलियां यहां बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर ग्रुप सेल्फी भी लेते नजर आए।
मोहल्ला, घर और झांकी सजाने वालों को किया सम्मानित
मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति पाली व जश्ने गोसुलवारा जलसा कमेटी की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी पाली शहर के मुस्लिम मोहल्लों और घरों में आकर्षक सजावट की गई। और झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिन्हें कमेटी की ओर से सील्ड और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मोहम्मद यासीन सबावत ने बताया कि मकान पर आकर्षक सवाजट करने में प्रथम पुरस्कार अबरार अहमद गजदर को दिया गया। इसी तरह मोहल्ला सजावट में मोमिनों का मोहल्ले को प्रथम पुरस्कार और मोहम्मद अनवर खैरादी को झांकी सजान में प्रथम पुरस्कार दिया गया।
उन्होंने बताया कि शहर के नया गांव, इंद्रा कोलानी, हैदर कोलानी, कालू कॉलोनी, शेखों की ढाणी, तेली कोलानी, राम रहीम कोलानी, आशपुरा नगर, फजिता रोड, नाडी मोहल्ला, भेरूघाट, लोहारों का मोहल्ला, प्यारा चौक, मोमिनों का मोहल्ला, रांगनिया मोहल्ला, कादरिया चौक, नवलखा रोड, जांगीवाड़, कुरैशी मोहल्ला, गरीब नवाज कॉलोनी सहित अन्य मुस्लिम मोहल्लों में आकर्षक सजावट की गई।
मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष मेराज अली चूड़ीघर, जश्ने गोसुलवारा कमेटी के अध्यक्ष अकरम शाह, सत्तार भाटी, अयूब सुलेमानी, लियाकत गौरी, फकीर मोहम्मद, इमरान तवर, मो यासीन सबावत, खालिद गौरी, जावेद सैय्यद, मोइनुद्दीन खिलेरी, प्रिंस गौरी, समीर खान, समीर सोलंकी, सोहेल कुरैशी, सेफ बेलीम, फिरोज सामरिया, सद्दाम सिलावट, समीर गौरी कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे रहे।