[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साइबर ट्रेनिंग लेने वाली स्टूडेंट्स का सम्मान:शहर एसपी ने 60 स्कूली छात्राओं का किया सम्मान, लोगों को जागरूक करने के लिए किया प्रेरित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साइबर ट्रेनिंग लेने वाली स्टूडेंट्स का सम्मान:शहर एसपी ने 60 स्कूली छात्राओं का किया सम्मान, लोगों को जागरूक करने के लिए किया प्रेरित

साइबर ट्रेनिंग लेने वाली स्टूडेंट्स का सम्मान:शहर एसपी ने 60 स्कूली छात्राओं का किया सम्मान, लोगों को जागरूक करने के लिए किया प्रेरित

कोटा : लायन क्लब कोटा नॉर्थ चैरिटेबल सोसायटी और जिला पुलिस कोटा शहर की ओर से कोटा शहर में स्कूलों में चलाए गए साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत बचाव के बारे में ट्रेनिंग ले चुकी साठ बालिकाओं को एसपी शरद चौधरी ने सम्मानित किया। अध्यक्ष वरुण रस्सेवट ने बताया कि अभियान के तहत सरकारी स्कूल से सेमिनार में भागीदारी ले चुकी लगभग एक हजार बालिकाओं में से चयनित श्रेष्ठ 60 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कोटा पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बालिकाओं से साइबर सुरक्षा संबंधित जानकारी अपने आसपास एवं परिजनों को देने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो जानकारियां ट्रेनिंग आपने ली है उससे अपने साथियों, रिश्तेदारों और परिजनों को भी अवगत करवाए। ताकि लोग साइबर क्राइम से बच सके। छोटी छोटी बातें ध्यान में रखकर बड़ी वारदातों से बचा जा सकता है। साथ ही उन्होंने नियमित रूप से सामान्य ज्ञान एवं खेलकूद में भागीदारी निभाने के लिए भी कहा।

वरुण रस्सेवट ने बालिकाओं को जागरूकता कार्यक्रम में मिली जानकारी को व्यावहारिक रूप से अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने की शपथ दिलवाई। उन्होंने बताया कि आगामी समय में शहर में और स्कूलों में भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे साइबर क्राइम को लेकर जागरूक हो सके।

Related Articles