बाड़मेर : बाड़मेर जिले की सदर पुलिस ने नाकाबंदी कर पिकअप गाड़ी में भरे विस्फोटक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 40 कट्टों में भरे 2 हजार किलो अवैध अमोनियम नाईट्रेट बरामद किया है। पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि विस्फोटक पदार्थ क्रेशर संचालकों को ब्लास्टिंग के लिए पहुंचाया जाना था। यह सप्लाई जोधपुर से बाड़मेर में होनी थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से विस्फोटक को लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, बाड़मेर पुलिस आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थ और हथियार को लेकर अभियान चला रही है। पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाड़मेर शहर से महाबार की तरफ पिकअप गाड़ी जा रही है। जिसमें अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे भरे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत महाबार रोड की तरफ नाकाबंदी की। पिकअप गाड़ी को रुकवाकर पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पिकअप गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसमें 40 कट्टों में 2 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक भरा हुआ था।
सदर थानाधिकारी किशनसिंह चारण के मुताबिक विस्फोटक पदार्थ से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया। वहीं, ड्राइवर राजेश (25) पुत्र जैताराम निवासी खेडी सालवा डांगीयावास, हाल जोधपुर शहर राजीव गांधी कॉलोनी पाल लिंक रोड व उसके साथी धीमाराम (45) पुत्र हरलाल निवासी चौहानों की ढाणी धवा पुलिस थाना झंवर को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ सदर थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, कॉन्स्टेबल नारणाराम, मोहनलाल, शंकरसिंह, सुरेश कुमार ने कार्रवाई कर बड़ी मात्रा विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है।
40 कट्टे जब्त, प्रत्येक कट्टे में 49.5 किलो विस्फोटक पदार्थ
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने जोधपुर के बासनी एरिया से पिकअप गाड़ी में विस्फोटक पदार्थ भराया था। पुलिस टीम द्वारा जब्त किए गए 40 कट्टों के प्रत्येक कट्टे में 49.5 किलो विस्फोट पदार्थ है।
यह अमोनियम नाइट्रेट
अमोनियम नाइट्रेट एक आम्क्सीडाइजिंग एजेंट है। इसका उर्वरकों में इस्तेमाल नाइट्रोजन के सप्लीमेंट के रूप में किया जाता है। विस्फोटक क्षमता के कारण अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग स्टोन खदानों में ब्लास्ट के अलावा आतिशबाजी में हो रहा है। विस्फोटक क्षमताओं के कारण आतंकी घटनाओं को भी इस्तेमाल की पुष्टि हुई है।
150 किलो अमोनियम नाइट्रेट भी बन सकता खतरा
अमोनियम नाइट्रेट खतरनाक पदार्थ है। 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट 3 से 4 किमी तक खतरा बन तबाही मचा सकता है। इसमें डेटोनेटर और प्लास्टिक एक्सप्लोसिव के मिश्रण से यह काफी घातक हथियार बन जाता है। बाड़मेर में इसका सर्वाधिक स्टोन में ब्लास्टिंग के लिए उपयोग किया जा रहा है।
150 माइंस में हर माह 2 हजार टन विस्फोटक की जरूरत
माइनिंग में विस्फोट करने के लिए अमोनियम नाइट्रेट का उपयोग होता है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार बाड़मेर जिले में 150 से अधिक माइंस है। इनमें खनन के लिए प्रतिमाह 2 हजार टन विस्फोटक की जरूरत पड़ती है। ज्यादा गहराई में विस्फोट करने के लिए मारक क्षमता वाला विस्फोटक का उपयोग किया जाता है। स्टोन खनन के लिए सुरंग बनाकर विस्फोट करते हैं।