जयपुर : पीएम के दौरे से पहले वसुंधरा के बयान से गर्माया सियासी पारा, क्यों साढ़े चार साल बाद जयपुर आ रहे मोदी
लंबे समय से राजस्थान की सियासत में वसुंधरा राजे और भाजपा हाईकमान के बीच खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। चर्चा है कि इस बार भाजपा हाईकमान वसुंधरा को दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच भाजपा ने वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर यह संदेश देने की कोशिश भी की। लेकिन वसुंधरा राजे दिल्ली जाने के लिए कतई तैयार नहीं हैं...

पीएम मोदी के जयपुर दौरे के ठीक एक दिन पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक बयान देकर प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है। राजे ने एक बार फिर दो टूक कह दिया है कि वह राजस्थान छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी। राजे के इस बयान के बाद भाजपा की सियासत में हलचल तेज हो गई है। पूर्व सीएम ने अपने इस बयान के जरिए भाजपा हाईकमान को संदेश दिया है कि उनका राजस्थान छोड़कर जाने का बिल्कुल इरादा नहीं है। प्रदेश के राजनीति हलकों में चर्चा तेज है कि क्या वाकई में वसुंधरा राजे को यह अहसास हो रहा कि उन्हें शीर्ष नेतृत्व केंद्र में ले जाने की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद वसुंधरा राजे को पीएम के दौरे के ठीक पहले इस तरह का बयान देने की जरूरत महसूस हुई।