स्वर्णकार समाज का 1 अक्टूबर को होगा सम्मान समारोह
विद्यार्थियों, वरिष्ठजनों, भामाशाह समेत 101 होंगे सम्मानित

झुंझुनूं : स्वर्णकार समाज सेवा समिति झुंझुनूं की आवश्यक बैठक नेपालियों के मंदिर के पास सांय 4 बजे आयोजित की गई। समिति के जिला अध्यक्ष शिवकुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 1 अक्टूबर को होने वाले वार्षिक समारोह की रूपरेखा एवं तैयारीयों को लेकर अंतिम रूप दिया गया। जानकारी देते हुए समिति सचिव विश्वनाथ सोनी ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सम्मान समारोह में विद्यार्थियों, वरिष्ठजनों, भामाशाहों समेत 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
रविवार को इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक विकास भवन में होने वाले आयोजन के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य गोकुलचंद सोनी होंगे वहीं अति विशिष्ट अतिथि मंडावा नगर पालिका चेयरमैन नरेश कुमार सोनी, हरिराम सोनी डीवाईएसपी साइबर क्राइम झुंझुनूं होंगे।
बैठक में शिवकुमार तूणगर, विश्वनाथ सोनी, राजकुमार कड़ेल, गणेश कुमार सुनालिया, रणजीत सिंह कड़ेल, विनोद कुमार सुनालिया, दीनदयाल भामा, नरेंद्र कुमार कड़ेल, किशोरीलाल तूणनगर, रामनिवास कड़ेल, अशोक डांवर, नटवर सोनी समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।