नीमकाथाना : पूर्व सैनिक को सोने की चेन का झांसा देकर 13 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ित को तांबा देकर फरार हो गए। मामला नीमकाथाना कोतवाली क्षेत्र का है। जहां आरओबी लाइन के पास दो ठग हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी बालकिशन यादव को 13 लाख रुपए में सोने के बदले तांबा देकर चले गए।
पीड़ित बालकिशन ने बताया कि वह नारनौल में अर्द्धसैनिक बलों की कैंटीन चलाता है। पिछले 7 दिनों 2 मजदूर उसके पास किसी ना किसी काम के बहाने आ रहे थे। जब दोनों की उससे जान पहचान हो गई तो 18 सितंबर को दोनों मजदूर उसके पास आए और कहा कि गुरुग्राम में खुदाई के दौरान उन्हें दो किलो की सोने की चेन मिली है और उन्हें पैसों की जरूरत है। इसलिए चेन को बेचना चाहते हैं। एक मजदूर ने बैग से चेन निकालकर उसके सामने रखी। जिसमें पूर्व सैनिक को सोने का टुकड़ा लेकर चेक कराने के लिए कहा।
इस पर बालकिशन ने 21 सितंबर को सुनार से उसे चेक कराया तो वो असली सोना निकाला। पूर्व सैनिक ने दोनों को फोन करके चेन खरीदने के लिए कहा। ठगों ने कहा कि नारनौल में हमारा मजदूरी का काम पूरा हो गया है। आप नीमकाथाना आकर चेन ले जाओ और पैसे दे दो। इस पर बालकिशन ने कहा कि मैं नीमकाथाना नही आऊंगा, अगर देना हो तो नारनौल आ जाओ। ठगों ने कहा कि हमारे पास काम है। हम नहीं आ सकते। जिस पर बालकिशन ठगों के झांसे में आ गया और नीमकाथाना आने के लिए राजी हो गया।
इस दौरान बालकिशन ये बात पाटन में रहने वाले अपने साले अमित को बताई। जिस पर नारनौल से नीमकथाना आते समय अमित भी उसके साथ आ गया। इस दौरान अमित ने ठगी की आशंका के चलते वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। जिसमें दोनों ठग दिखाई दे रहे है। शनिवार करीब सुबह 12 बजे नीमकाथाना के रेलवे लाइन के पास बालकिशन ने चेन ले ली और 13 लाख रुपए नगद दे दिए।
इसके बाद बालकिशन सोने की चेन को चेक कराना चाहता था। लेकिन, नीमकाथाना में वे किसी सुनार को नहीं जानते थे। इस पर वो अपने साले के साथ पहले पाटन गया। जहां उसने चेन चेक कराई तो वो तांबे की निकली। इसके बाद वो अपने साले के साथ वापस नीमकाथाना पहुंचा और कोतवाली थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा और ठगों की तलाश की, लेकिन ठग मौके से फरार हो चुके थे। थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जवानों को मौके पर भेज दिया और मुआयना कराया। 13 लाख रुपए की ठगी की रिपोर्ट पीड़ित बालकिशन ने दर्ज करवाई है। जिस पर मामले की जांच की जा रही है।