सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल – हाल ही भारत सरकार द्वारा पारित किए गए ‘नारी शक्ति वंदन’ विधेयक किस बारे में है
जवाब – लोकसभा व विधानसभा में 33% महिला आरक्षण
सवाल – अमरीकी इतिहास में शीर्ष नौसैनिक अधिकारी बनने वाली पहली महिला कौन बनी हैं
जवाब – लिसा फ्रैंचेटी
सवाल – मालाबार नदी महोत्सव का नौवां संस्करण कहां आयोजित हुआ
जवाब – केरल
सवाल – हाल ही किस देश ने भारत के लिए चार पारगमन मार्गों को अनुमति दी है
जवाब – बांग्लादेश
सवाल – हाल ही किस राज्य सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए गुरु गोरखनाथ बोर्ड का गठन किया है
जवाब – राजस्थान
सवाल – लोक वाद्य यंत्र ‘भपंग’ राजस्थान के किस क्षेत्र से सम्बंधित है
जवाब – मेवात
सवाल – गांधीजी द्वारा सन 1933 तक सम्पादित समाचार-पत्र का नाम था
जवाब – यंग इण्डिया