56 के सीने की नहीं 56 के दिल की जरूरत:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन का पीएम पर हमला, झुंझुनूं में की कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
56 के सीने की नहीं 56 के दिल की जरूरत:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन का पीएम पर हमला, झुंझुनूं में की कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

झुंझुनूं : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश को चलाने के लिए 56इंच के सीने की नहीं बल्कि 56 इंच के दिल की जरूरत है। काजी निजामुद्दीन ने यह बात गुढ़ागोड़जी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह 56इंच का दिल महिलाओं के सम्मान में लगाना चाहिए , यह दिल आम गरीब लोगों की सेवा में लगाना चाहिए, यह दिल आप हम सभी की सेवा में लगाना चाहिए, लेकिन अफसोस कि यह सब मोदी के पास नहीं है।
यह दिल हमारी सोनिया गांधी के पास है, यह दिल हमारे राहुल गांधी के पास है, यह दिल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब के पास है। उन्होंने कहा कि राजस्थान राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा, आम गरीब की सेवाओं के लिए शानदार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश मे जहां 1200 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है, वहीं कांग्रेस की सरकार है वहा 500 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है। कांग्रेस की सरकार की नीतियां अच्छी है,वे आमजन को लेकर बनाई जाती है। सफाई आयोग के अध्यक्ष व राज्यमंत्री किशन लाल जेदिया ने कहा कि सभी प्रत्याशी को एकमत रहकर जिसे भी टिकट मिले उसके साथ रहना है।
बोले- कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी
पीसीसी महासचिव देशराज मीना ने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है। सभी को साथ लेकर चलती है। यहां जितने भी भावी विधायक आए है उन सभी को टिकिट नहीं मिल सकती, लेकिन सभी को कही न कही अर्जेस्ट जरूर किया जाएगा। इस दौरान मंच पर जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधींद्र मुंड, यूथ जिलाध्यक्ष सुनील महला, ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खेदड़ व बीएल सैनी भी मौजूद रहे।
इस दौरान इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा, श्याम कटारिया, प्रह्लाद गिल, कुरड़ाराम जाखड़, डॉक्टर नरेंद्र गिल, सुनील महला हांसलसर, मंगल चंद सैनी, पूर्व उप प्रधान अशोक पुनिया,विजय पाल सिंह भाटीवाड़, तेजपाल नेवरी, सुभाष आढ़तिया, जाफर अली चोपदार, समेत सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।
51 किलो की माला से स्वागत
शक्तिप्रदर्शन के रूप ने आए जिला उपाध्यक्ष रविंद्र भड़ाना ने काजी निजामुदीन , सफाई आयोग के अध्यक्ष किशन लाल जेदिया, पीसीसी महासचिव दिनेश मीना व जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा का भोड़की चौराहा पर 51किलो की माला पहनाकर शानदार स्वागत किया। यहॉ से सभी लोग जुलुश के रुप में मैरिज गार्डन में पहुंचे।
वन टू वन किया संवाद
यहां आए काजी निजामुद्दीन ने कार्यकर्ताओं के अलावा भावी प्रत्याशियों से वन टू वन बात की। उनसे फीडबैक लिया और बीते 25 साल से लगातार हार रही इस हॉट शीट को लेकर मन्त्रणा की। उन्होंने सबसे पहले पार्षद अजय तसीड, इसके बाद भगवाना राम सैनी, मीनू सैनी औऱ फिर कांग्रेस नेता रवीन्द्र भड़ाना, सुधींद्र मुंड, सन्दीप सैनी, सुनील झाझड़िया, श्रवण सैनी, रोहिताश बिजारणियां, रामकरन सैनी, विधाधर ओलखा, नरेंद्र गिल, सुनीता जमालपुरिया, केके सैनी, मातादीन शर्मा हांसलसर, मोहर सिंह सोलाना आदि ने वार्ता की।
जिलाध्यक्ष सुंडा बोले अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं
जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने मैरिज गार्डन में हॉल में घुसते ही सभी को बोल दिया कि कोई भी किसी के भी समर्थन में नारेबाजी नही करेगा। साथ ही अंदर कोई भी तख्तियां लेकर नहीं आएगा। बावजूद कई समर्थक नारेबाजी करते हुए अंदर घुस गए। वे नारेबाजी करने लगे, उन्हें रोका तो वे नहीं रुके, ऐसे में जिला ध्यक्ष दिनेश सुंडा को थोड़ा गुस्सा आया। उन्होंने साफ कहा कि अनुशासन हीनता बर्दास्त नहीं की जाएगी। अगर किसी प्रत्याशी को कोई गलतफहमी है तो निकाल देवे, उनका बुरा भी हो सकता है।