हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकाली कलश यात्रा
पुजारी राजेंद्र स्वामी के सानिध्य में सुबह 5:15 बजे बाबा की ज्योत एवं महाआरती के पश्चात मेले का शुभारंभ हुआ

जसरापुर : मानोता जाटान के हनुमान मंदिर के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में पुजारी राजेंद्र स्वामी के सानिध्य में सुबह 5:15 बजे बाबा की ज्योत एवं महाआरती के पश्चात मेले का शुभारंभ हुआ। नव विवाहिताओ ने गढ़ जोड़े से जात लगाई तथा बच्चों के जड़ूले उत्तरवाए।
मेले के उपलक्ष में सहीराम पायल के सानिध्य में गोगाजी मंदिर से गली मोहल्लो से होती हुई 51 महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मेले में लंबी कूद, ऊंची कूद एवं कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सरपंच बहादुरमल मेघवाल, पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझड़िया, रामनारायण ढाका, सहीराम पायल, जयनारायण ढाका, धर्मेंद्र पायल, असराम ढ़ाका, सुनील महला सहित कई लोग मौजूद रहे।