[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोशल मीडिया में गलत कमेंट्स करने पर स्कूल संचालक गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

सोशल मीडिया में गलत कमेंट्स करने पर स्कूल संचालक गिरफ्तार

सोशल मीडिया में गलत कमेंट्स करने पर स्कूल संचालक गिरफ्तार

झुंझुनूं : सोशल मीडिया पर अपमान जनक कमेंट्स करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। कोतवाल राममनोहर ठोलिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी झुंझुनूं निवासी राजेश स्वामी (40) पुत्र बिड़दीचंद स्वामी है। वह शहर के बाकरा रोड पर निजी स्कूल चलाता है। उसने सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसे लेकर लोगों में गुस्सा था।

इससे पहले एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार दोपहर को मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार के नेतृत्व में एसपी श्याम सिंह से मुलाकात कर राजेश स्वामी पर सोशल मीडिया पर अपमानजनक कमेंट्स करने की शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की। उन्होंने एसपी से कहा कि आरोपी राजेश स्वामी सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट डालकर झुंझुनूं की कौमी एकता और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चुनावी समय में धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने राजेश स्वामी को धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles