खेतड़ी : खेतड़ी वन विभाग की टीम ने शुक्रवार देर शाम को प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध लकड़ियों के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए लकड़ियों से भरी एक पिकअप को जब्त किया है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने पिकअप ड्राइवर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय कुमार फगेड़िया ने बताया डीएफओ नीमकाथाना के द्वारा हरी लकड़ियों के कटान व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के दौरान विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सिंघाना वन क्षेत्र के खानपुर की ओर से एक हरी लकड़ियों से भरी हुई पिकअप गाड़ी अवैध रूप से हरि लकड़ियों की कटाई कर सिंघाना की ओर आ रही है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेलवे कालोनी के पास नाकाबंदी की गई।
इस दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी को रूकवाने का प्रयास किया तो गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। इस बाद वन विभाग की टीम ने गाड़ी का पीछा किया तथा हरी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को रूकवा कर चालक सिंघाना निवासी प्रदीप सैनी से गाड़ी में भरी लकड़ियों के बारे में पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। जिस पर वन विभाग की टीम ने अवैध लड़कियों के परिवहन करने के मामले में पिकअप गाड़ी को जब्त कर रेंज कार्यालय लाया गया तथा आरोपी चालक बुहाना मोड़ सिंघाना निवासी प्रदीप सैनी को गिरफ्तार किया गया।
रेंजर फगेड़िया ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार आदतन लकड़ी की तस्करी करता है। पहले भी आरोपी को तीन- चार बार अवैध लकड़ियों के परिवहन करने के मामले में गिरफ्तार कर पेनल्टी वसूल की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान टीम में वनपाल शाहरुख खान, रतन सिंह, सहायक वनपाल ओम प्रकाश , सत्यवान पूनिया, मनोज मीणा, महिपाल रिणवा आदि शामिल थे।