युवाओं को दी मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी
युवाओं को दी मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी

झुंझुनूं : मतदाता जागरूकता के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट एवं गाइड मैदान में संचालित प्रशिक्षु शिक्षक के कैंप में ‘फर्स्ट टाइम वोटर’ युवा प्रतिभागियों को जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर बिजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया, वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप आदि की जानकारी दी गई और मतदान अवश्य करने की शपथ दिलवाई गयी। इसके पश्चात मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीओ स्काउट महेश कालावत एवं सीओ गाइड सुभीता कुमारी ने भी प्रतिभागियों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की।