रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए दौड़:आम लोगों के साथ जिला कलेक्टर और विधायक ने भी लिया हिस्सा; कल होगा ब्लड डोनेशन कैंप
रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए दौड़:आम लोगों के साथ जिला कलेक्टर और विधायक ने भी लिया हिस्सा; कल होगा ब्लड डोनेशन कैंप

नीमकाथाना : हिट राजस्थान फिट राजस्थान अभियान के तहत नगर परिषद नीमकाथाना एवं हनुमान सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । विधायक सुरेश मोदी एवं जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने नेहरू पार्क से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
यह स्कूल और कोचिंग संस्थान हुए शामिल:
मैराथन में स्कूल व कोचिंग संस्थानों के बच्चे शामिल हुए। संकल्प क्लासेज, दिशा सीनियर सैकंडरी, आकाशदीप सीनियर सैकंडरी, शहीद जेपी यादव, ज्योतिबा राव सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वंदना सैकंडरी स्कूल, गल्स स्कूल खेतड़ी मोड सरस्वती पब्लिक स्कूल, विवेकानंद स्कूल, सरोज मेमोरियल, कैटालिस्ट क्लासेज, टाइम्स कोचिंग, मांडिया कॉलेज, आधार कोचिंग, अपेक्स कोचिंग, सक्सेस कोचिंग, मरुधरा कोचिंग, अरावली स्कूल, वरदा कॉलेज मैराथन दौड़ में शामिल हुई।
मैराथन नीमकाथाना के नेहरू पार्क से रवाना होकर खेतड़ी मोड़, शाहपुरा रोड़, सुभाष मंडी, कपिल मंडी होते हुए रॉयल पैलेस तक आयोजित की गई । मैराथन दौड़ के द्वारा जिले में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के अपील की गई। मैराथन में जिलास्तरीय अधिकारी एवं कार्मिकों के साथ, सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े लोग, कॉलेज-कोचिंग छात्र-छात्राएं एवं युवा ने भाग लिया ।
इन संघठनो ने लिया भाग।
मैराथन में आरएसएस, स्वच्छ व्यापार मंडल, शिव सत्संग मंडल, पहल ग्रुप, शक्ति महिला मंडल, अग्रवाल महिला समाज, युवा जागृति संगठन, वंसिया ऑटोमोबाइल, व्यापार महासंघ, थड़ी होल्डर, मुस्लिम संगठन, सुभाष मंडी, B DM मार्केट, विप्र समाज, अग्रवाल समाज, जाट छात्रावास, ज्योतिबा फुले छात्रावास सब्जी व्यापार मंडल, आंगनवाड़ी ,फ्रूट व आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने मैराथन दौड़ में भाग लिया।