आम आदमी पार्टी द्वारा की गई गारंटी कार्ड की घोषणाएं
झुन्झुनू : झुन्झुनू ज़िला मुख्यालय पर चुरू बाई पास के निजी होटल पर आम आदमी पार्टी झुन्झुनू द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राजस्थान में अरविंद केजरीवाल के द्वारा दी गई गारंटी कार्ड की घोषणाओं को लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र मावर ने शिक्षा, चिकित्सा, बिजली पानी, महिला सुरक्षा, रोजगार, सड़क, आदि महत्वपूर्ण घोषणाए को कार्यकर्ता एवं आमजन के सामने रखा।
मावर ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार यदि राजस्थान में बनती है तो बिजली गारंटी में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, बिना कट वाली 24 घण्टे बिजली एवं सभी पुराने घरेलू बिजली बिल माफ किये जायेंगे।
शिक्षा की गारण्टी में आज़म राठौड़ ने बताया कि अच्छी एवं फ्री शिक्षा के साथ सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। कच्चे शिक्षकों को पक्का करना एवं सभी खाली पद भरे जाएंगे।
स्वास्थ्य गारंटी में मोहम्मद इब्राहिम खान ने बताया कि सभी ऑपरेशन,टेस्ट एवं दवाईयां दी जाएगी। हर गाँव एवं वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे। सभी सरकारी अस्पताल को बेहतर बनाया जाएगा।
भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान की गारंटी में प्रवीण कृष्णिया ने बताया कि सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां जाना नही पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फ़ोन जारी करेंगे और सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर आपका काम करके जाएगा। आपको किसी को भी रिश्वत देने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
मोहम्मद यूनुस रंगरेज़ ने बताया कि महिलाओं के लिए गारंटी में 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी।
पुरषोत्तम यादव ने बताया कि शहीद सम्मान राशि की गारंटी में भारतीय सेना एवं राजस्थान पुलिस के जवान अगर देश सेवा के दौरान शहीद होते है तो उनके परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी।
इम्तियाज़ तगाला द्वारा बताया गया कि कर्मचारी वर्ग के लिए गारंटी में सभी विभागों के संविदा , प्लेसमेंट, ठेका एवं अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे।
आज के कार्यक्रम में खुडाना के रसीद खान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इनके साथ इस कार्यक्रम में विलास कुमार, आबिद माखर, सलीम दीवान, इमरान, मोहम्मद असगर, साकिब राठौड़, कामरान, मोहम्मद हुसैन, सद्दाम एवं अन्य उपस्थित थे।