नीमकाथाना : जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने शुक्रवार को पेट्रोल पंप संचालकों एवं ऑयल कंपनी के सेल्स अधिकारियों से वार्ता की। बैठक में उन्होंने हड़ताल पर चल रहे पेट्रोल पंप संचालकों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना। बैठक में उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों को अतिआवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को पेट्रोल-डीजल मुहैया करवाने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने ऑयल कंपनी के सेल्स अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए । बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों ने सरकारी एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों को ईंधन उपलब्ध करवाने की सहमति दी। उन्होंने नगर परिषद के वाहनों को भी पेट्रोल-डीजल की सप्लाई व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।
जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़ ने बताया कि हड़ताल में प्राइवेट कंपनियों के पंप संचालकों ने भाग नहीं लिया है। जिले के नायारा एनर्जी द्वारा संचालित पेट्रोल पंप हड़ताल में शामिल नहीं है । उल्लेखनीय है कि गावंडी मोड, नाथूसर, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, अजमेरी, सरगोठ, भारनी, रामपुरा थोई, मणकसास, नांगल, उदयपुरवाटी में नायार एनर्जी द्वारा पेट्रोल पंप संचालित है।