[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर ने मोबाइल वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, जन सुनवाई में सुनी लोगों की समस्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

जिला कलक्टर ने मोबाइल वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, जन सुनवाई में सुनी लोगों की समस्या

जिला कलक्टर ने मोबाइल वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, जन सुनवाई में सुनी लोगों की समस्या

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर खुशाल सिंह गुरुवार को अचानक चिड़ावा पहुंचे। उन्होंने स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में कार्य कर रहे कार्मिकों को अनुशासित वेशभूषा में आने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर और आसपास गंदगी को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम बृजेश गुप्ता को यहां पर सफाई करवाने और शिविर को व्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए। इससे पहले डॉ खुशाल वीसी रूम पहुंचे। यहां पर उन्होंने उपखंड स्तरीय जन सुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान चिड़ावा में दस साल से किराए पर रह रही काजल शर्मा ने कोई आईडी ना होने के कारण मूलनिवास प्रमाणपत्र ना बनने की पीड़ा कलेक्टर के सामने रखी।

कलेक्टर ने इस मामले को लेकर जल्द कार्यवाही कर निस्तारण के निर्देश दिए। वहीं अलीपुर के दिलीप सिंह ने अपने घर की जमीन का सीमाज्ञान, नपती करवाने का निवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, तहसीलदार कमलदीप, बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा, सीडीपीओ प्रभा लाम्बा, उप कोषाधिकारी कमलेश मिश्रा, बीडीओ रणसिंह, एडीओ सलीमुद्दीन, पशु चिकित्साधिकारी डा. राजेश सिंगला, बीएसओ सुरेश कुमार, बिजली एईएन मायालाल, सुरेंद्र सिंह, पीएचईडी जेईएन निरमा, दीपिका, वन विभाग आरओ ओमप्रकाश, पीडब्ल्यूडी एईएन आशीष, सीबीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, पार्षद निखिल, निरंजन, सत्यपाल जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कलक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान आए सभी मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Related Articles