उपभोक्ता जागरुकता के लिए मैराथन:लोगों को बताए उनके अधिकार, राजस्थान मिशन 2030 के लिए मांगे सुझाव
उपभोक्ता जागरुकता के लिए मैराथन:लोगों को बताए उनके अधिकार, राजस्थान मिशन 2030 के लिए मांगे सुझाव

नीमकाथाना : नीमकाथाना राजस्थान मिशन 2030 अभियान को लेकर उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन नीमकाथाना ने मैराथन का आयोजन किया। मैराथन दौड़ को कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़ ने बताया कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में आज मैराथन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आज के दौर में उपभोक्ता के समक्ष कई चुनौतियां हैं। अधिकारों के माध्यम से उन चुनौतियों को जानकर उपभोक्ता उनका निवारण कर सके। इसके साथ राजस्थान मिशन 2030 अन्तर्गत उपभोक्ता से यह राय लेने का का प्रयास है कि वह 2030 में स्वयं को उपभोक्ता के रूप में कैसे स्थापित करना चाहेंगे।