बैंसला की जयंती पर प्रतिभाओं का सम्मान
लोमोड़ बने श्रीदेव नारायण शिक्षा उत्थान समिति अध्यक्ष
नीमकाथाना : गांव लाडला में बुधवार को गुर्जर समाज के लोगों ने कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला की जयंती मनाई। इसी मौके पर ग्रामीणों ने गुर्जर समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया। मुख्य अतिथि विक्रम पहलवान नीमकाथाना थे। प्रदेश सचिव मुकेश चनेजा ने बताया कि बिना शिक्षा के समाज में विकास सम्भव नहीं है। कर्नल बैंसला की जंयती पर समाज की प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज के लोगों ने समाज की करीब 51 प्रतिभाओं का सम्मान किया है।
इस मौके पर कैलाश लादाला, रामजीलाल कालामेड़ा, मुकेश चनेजा आगरी, रमजीलाल, गुर्जर बालूराम भोपा, अशोक चंदेला लादाला, बिरदीचंद मास्टर, रोताश गुर्जर, हंसा लादाला, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्रीदेव नारायण शिक्षा उत्थान समिति का भी गठन किया गया। इसमें डॉ. मोहन लोमोड़ को केमेटी अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष धर्मपाल मणकश, महासचिव मुकेश चनेजा, सचिव रोताश लादाला को बनाया गया।