[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांवरा सेठ का खुला भंडारा:पहले दिन हुई साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की राशि की गिनती, अब अमावस्या के बाद होगी गणना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़धर्म/ज्योतिषराजस्थानराज्य

सांवरा सेठ का खुला भंडारा:पहले दिन हुई साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की राशि की गिनती, अब अमावस्या के बाद होगी गणना

सांवरा सेठ का खुला भंडारा:पहले दिन हुई साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की राशि की गिनती, अब अमावस्या के बाद होगी गणना

चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में बुधवार को भंडारा खोला गया। इन दानपात्रों से निकली राशि की गिनती की गई, जो देर शाम तक चली। पहले दिन चार करोड़ 63 लाख से ज्यादा की राशि निकली। दान राशि गिनने में अभी दो से तीन दिन का और समय लगेगा। आज गुरुवार को अमावस्या होने के कारण आगे की गिनती अब शुक्रवार को की जाएगी।

भगवान सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन बुधवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। राजभोग की आरती के बाद खोले गए भंडारा में पहले दिन चार करोड़ 63 लाख 79 हजार रुपए की राशि की गिनती की गई।

प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर मंडल, बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में खोला गया भंडार

सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की मौजूदगी में बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, भैरुलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, संपदा और गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली सहित मंदिर मंडल और क्षेत्रीय बैंकों के लगभग 175 कर्मचारियों की मौजूदगी में भगवान सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। पहले दिन की गिनती का समय पूरा होने के बाद अब बाकी बची दान राशि की गणना गुरुवार को की जाएगी। इसमें गुरुवार के अलावा दो ओर दिन लग जाएंगे।

मंदिर मंडल के बोर्ड मेंबर्स और बैंक कर्मियों की उपस्थिति में यह भंडारा खोला गया।
मंदिर मंडल के बोर्ड मेंबर्स और बैंक कर्मियों की उपस्थिति में यह भंडारा खोला गया।

सोने और चांदी का वजन होगा मेले के बाद

श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद और मनीआर्डर के रूप में मिली राशि की गणना मासिक मेले के बाद में की जाएगी। इसी तरह भंडार और भेंट कक्ष में दान में मिले सोने-चांदी का वजन भी मेले के बाद ही किया जाएगा।

जलझूलनी एकादशी के मेले की तैयारियां शुरू

इसी महीने जलझूलनी एकादशी का तीन दिवसीय मेला भी लगेगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। ठाकुर जी को जिस घाट में ले जाया जाएगा, वहां साफ सफाई का काम किया जा रहा है। इसके अलावा वहां रंगाई पुताई का भी काम चल रहा है। रोड पर पेश वर्क का भी काम हो रहा है। जितनी भी रोड़ लाइट्स बंद थी, उन्हें ठीक करवाया जा रहा है।

Related Articles