खेतड़ी : युवक को जान से मारने की धमकी मिली:ग्रामीणों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन, बोले-तीन दिन से काट रहे चक्कर, नहीं हुई सुनवाई
युवक को जान से मारने की धमकी मिली:ग्रामीणों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन, बोले-तीन दिन से काट रहे चक्कर, नहीं हुई सुनवाई

खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में छात्र संघ प्रत्याशी रहे युवक को बदमाशों ने फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिछले तीन दिन से थाने में रिपोर्ट देने के लिए चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसकी सुनाई नहीं होने पर बुधवार को ग्रामीणों ने थाने के सामने विरोध जताया।
गाडराटा पंचायत की ढाणी सावनवाला निवासी संजय कुमार सैनी ने बताया कि वह खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है, जिसने पिछले वर्ष छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गया था। वह पिछले काफी समय से छात्र संगठन एसएफआई से जुड़ा हुआ है और तहसील अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहा है। युवाओं की ओर से छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही थी, लेकिन सरकार की ओर से छात्र संघ चुनाव रद्द कर देने से वह कॉलेज में युवा साथियों की मदद करता है। उसके साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे विक्रम सैनी से कुछ दिन पहले अनबन हो गई थी, जिसको लेकर 10 सितंबर को उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया ओर अपने आप को होली हिस्ट्रीशीटर बताते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने बताया कि उसे पूर्व में भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। इसके अलावा विक्रम सैनी पांच -सात लोगों के साथ गाड़ी में सवार होकर उसके घर पर आया ओर जान से मारने की धमकी देते हुए झुंझुनू में छात्र नेता राकेश झाझरिया की हुई हत्या का हवाला देते हुए ठिकाने लगा देने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद वह उक्त लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट देने के लिए पहुंचा तो पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
इस संबंध में थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि संजय सैनी की ओर से धमकी देने की रिपोर्ट दी गई है, जिसकी जांच करवाई जा रही है। यदि ऐसा कोई मामला पाया जाता है तो पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी ।