[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना : जिला अस्पताल में धूल फांक रही सोनोग्राफी मशीन:मरीजों को 900 रुपए देकर निजी सेंटरों से करवानी पड़ रही सोनोग्राफी, संचालक ने टेंडर किए विड्रॉल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
नीमकाथानाब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

नीमकाथाना : जिला अस्पताल में धूल फांक रही सोनोग्राफी मशीन:मरीजों को 900 रुपए देकर निजी सेंटरों से करवानी पड़ रही सोनोग्राफी, संचालक ने टेंडर किए विड्रॉल

जिला अस्पताल में धूल फांक रही सोनोग्राफी मशीन:मरीजों को 900 रुपए देकर निजी सेंटरों से करवानी पड़ रही सोनोग्राफी, संचालक ने टेंडर किए विड्रॉल

नीमकाथाना : नीमकाथाना के राजकीय कपिल जिला अस्पताल में मरीजों की सोनोग्राफी नहीं होने से निजी सोनोग्राफी सेंटर चांदी कूट रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को निजी सोनोग्राफी सेंटर से 900 रुपए देकर सोनोग्राफी करवानी पड़ रही है। जिला अस्पताल में दिसंबर में सोनोलॉजिस्ट के रिटायरमेंट होने के बाद से ही सोनोलॉजिस्ट का पद खाली चल रहा है। जिसके बाद से ही अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन धूल फांक रही है।

अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को राहत देने के लिए पीपी मोड पर सोनोग्राफी मशीन शुरू की थी। 5 माह पीपीमोड पर सोनोग्राफी चलने के बाद सोनोग्राफी संचालक ने टेंडर को विड्रॉल कर दिया। जिससे अब पी मोड पर भी सोनोग्राफी बंद हो गई और मजबूरी में मरीजों को बाहर से सोनोग्राफी करवानी पड़ रही है। सोनोग्राफी संचालकों ने अपनी यूनियन बनाकर अब मनमर्जी कर रहे हैं। संचालकों ने 700 रुपए से बढ़कर 900 रुपए तक कर दिए। इसके साथ ही सोनोग्राफी का टेंडर भी कोई नही ले रहा।

गुड़ा की रहने वाली महिला सुनीता ने बताया कि अस्पताल में सोनोग्राफी नहीं होने से बाहर से मजबूरी में 900 रुपए देकर सोनोग्राफी करवाने पड़ रही है। वही नीमकाथाना के रहने वाले राजेश ने बताया कि अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन बंद होने से मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मरीज को 900 रुपए देकर सोनोग्राफी करवाने पड़ रही है।

उन्होंने बताया कि पहले निजी सोनोग्राफी संचालक 700 रुपए लेते थे लेकिन अब निजी सोनोग्राफी संचालक भी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं और 700 रुपए से बढ़ाकर 900 कर दिए ऐसे में गरीब आदमी कहा सोनोग्राफी करवाए। मरीजों ने जल्द से जल्द अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन शुरू करवाने की मांग की। जिससे कि मरीज को राहत मिल सके।

नीमकाथाना जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर सुमित गर्ग ने बताया कि अस्पताल में दिसंबर माह में सोनोलॉजिस्ट के रिटायरमेंट होने के बाद से ही यहां पद खाली चल रहा है हालांकि मरीज को राहत देने के लिए मार्च माह से पीपीमोड पर सोनोग्राफी मशीन शुरू की गई थी लेकिन सोनोग्राफी संचालक में टेंडर को विड्रोल कर दिया।

सोनोग्राफी संचालक द्वारा टेंडर को विड्रोल करने पर दोबारा से टेंडर निकला लेकिन बाहर से किसी ने भी टेंडर को फील लिया। उसके बाद टेंडर प्रक्रिया की 3 दिन की डेट और भी बढ़ाई लेकिन उसके बाद भी किसी भी निजी सोनोग्राफी संचालक ने टेंडर नहीं लिए।

Related Articles