झुंझुनूं-खेतड़ी(खरखड़ा) : खेतड़ी में टवेरा और बाइक की भिड़ंत:गंभीर घायल बाइक सवार को किया रेफर, पिता ने फोन करके निजामपुर मोड पर बुलाया था
खेतड़ी में टवेरा और बाइक की भिड़ंत:गंभीर घायल बाइक सवार को किया रेफर, पिता ने फोन करके निजामपुर मोड पर बुलाया था

झुंझुनूं-खेतड़ी(खरखड़ा) : खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के खरखड़ा गांव के पास मंगलवार को टवेरा गाड़ी और एक बाइक में भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बसंत विहार खरखड़ा निवासी घीसाराम ने बताया कि वह निजामपुर मोड पर बैठा हुआ था। इस दौरान उसने अपने बेटे मानसिंह को बाइक लेकर निजामपुर मोड पर बुलाया। मानसिंह घर से बाइक लेकर निजामपुर मोड़ सर्किल पर आ रहा था। इस दौरान जब वह खरखड़ा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही टवेरा गाड़ी से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई, जिससे वह घायल हो गया।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल मानसिंह को निजी वाहन से खेतड़ी के उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके सिर और पैर में चोट होने की वजह से उसे रेफर कर दिया गया। हादसे में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घीसाराम ने बताया कि मानसिंह पिछले 8 दिन से बीमार चल रहा था, जिसका खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में उपचार करवाया गया था और वह बाइक पर अपने पिता को लेने के लिए निजामपुर मोड आ रहा था। थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि हादसे को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। हादसे में घायल का उपचार करवाया जा रहा है। हादसे में बाइक व गाड़ी दोनों ही क्षतिग्रस्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है तथा रिपोर्ट आने पर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।