झुंझुनूं-सूरजगढ़ : सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 6 विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में रूपांतरित हुए हैं: श्रवण कुमार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चन्द्रकान्त बंका
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 6 विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित हुए हैं। झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने बताया कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 6 विद्यालयों को राज्य सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मध्यम में रूपांतरित किए हैं।
सूरजगढ़ नगर पालिका के मनोनीत पार्षद रामसिंह चेतीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार के प्रयासों से राज्य सरकार ने शहीद रामसिंह राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेघपुर पाथडौली, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय घरड़ाना कला, सेठ पाली राम खेतान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड वार्ड नंबर एक सूरजगढ़, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुड़ीना को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में रूपांतरित किया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र के छात्र-छात्राएं अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन करके समाज व देश का नाम रोशन करें। शिक्षा ही व्यक्ति के प्रगति व उन्नति का द्वार है। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार का आभार जताया है।