[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोवा : गोवा में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट पकड़ा, इजराइल-केन्या की सुंदरियों का बिछा जाल, खूब कमा रहे थे दलाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गोवाटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोवा : गोवा में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट पकड़ा, इजराइल-केन्या की सुंदरियों का बिछा जाल, खूब कमा रहे थे दलाल

International Sex Racket Bust in Goa: पुलिस ने बताया है कि विदेश से महिलाओं को टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी में नौकरी देने के नाम पर बुलाया जाता है।

International Sex Racket Bust in Goa: गोवा की पणजी पुलिस ने एक इंटरनेशनल सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां से दो विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। यहां के पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दल्वी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में इजराइल की रहने वाली मारिया डोरकास और केन्या की रहने वाली विल्किस्टा अचिस्ता को पकड़ा गया है।

नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को बुलाया

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह रैकेट केन्या और भारत के बीच चलाया जा रहा था। एक एनजीओ एआरजेड की मदद से चलाए गए पुलिस ऑपरेशन में पांच महिलाओं को इस अवैध धंधे से निकाला गया है। जांच में सामने आया है कि इस काम में तस्करों का एक गिरोह काम करता है। वह एजेंटों द्वारा केन्या की महिलाओं को यहां टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी में नौकरी देने का झांसा देकर लाते हैं। आरोप है कि आरोपी विदेशी महिलाओं से मोटा पैसा कमा रहे थे।

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम चलाते हैं वेबसाइट

जिवबा दल्वी ने कहा कि इन महिलाओं के भारत पहुंचने के बाद उनके पासपोर्ट, वीजा को एजेंट छीन लेते हैं। इसके बाद उन्हें डरा धमका कर वेश्यावृत्ति के काम में धकेल दिया जाता है। ग्राहकों को लुभाने के लिए एस्कॉर्ट सर्विस की वेबसाइटों से ये रैकेट ऑनलाइन तरीके से काम करते हैं।

एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

उन्होंने मीडिया को बताया कि इस रैकेट के बारे में उस वक्स पता चला जब एनजीओ एआरजेड को बेंगलुरु से लाई गई कुछ पीड़िताओं की जानकारी मिली। इसके बाद गोवा पुलिस ने सूचना पर तत्काल कार्रवाई की और छापेमारी की। छापेमारी के बाद बचाई गई महिलाओं को मर्सिस के एक सेफहाउस में रखा गया है।

Related Articles