[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-पिलानी : छापड़ा गांव में हरियाणा के 15 जुआरी गिरफ्तार:4 लग्जरी कार, मोबाइल और 5.61 लाख रुपए बरामद कर जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंपिलानीराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-पिलानी : छापड़ा गांव में हरियाणा के 15 जुआरी गिरफ्तार:4 लग्जरी कार, मोबाइल और 5.61 लाख रुपए बरामद कर जब्त

छापड़ा गांव में हरियाणा के 15 जुआरी गिरफ्तार:4 लग्जरी कार, मोबाइल और 5.61 लाख रुपए बरामद कर जब्त

पिलानी : पिलानी थाना क्षेत्र के छापड़ा गांव में कल देर शाम जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही में पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों में से 13 जुआरी पड़ौसी राज्य हरियाणा के हैं। पिलानी पुलिस, डीएसटी झुंझुनू और क्यूआरटी की संयुक्त कार्यवाही में 5.61 लाख रुपए से अधिक की नकदी बरामद हुई है, साथ ही जुआरियों की 4 लग्जरी कार और 18 मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

जुआरियों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही में शामिल रहे एचसी सुभाष लाम्बा ने बताया कि छापड़ा गांव में खेतों में पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के जुआरियों के आने और बड़ी राशि का जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। झुंझुनू डीएसटी टीम, क्यूआरटी और पिलानी पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर छापड़ा में बुधवार देर शाम जुआरियों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही की।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

कार्यवाही में पिलानी पुलिस थाने की टीम में एएसआई ताराचंद, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष लाम्बा, कॉन्स्टेबल रामनिवास, प्रवीण, सोमवीर, राजेश शामिल थे। डीएसटी की ओर से प्रभारी शेरसिंह व टीम तथा क्यूआरटी की ओर से प्रभारी मोहन भूरिया व टीम के अन्य जवान शामिल रहे।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने जुआ खेलते हुए उम्मेद जाट निवासी बेरला थाना बाढड़ा, सूरज जाट निवासी झोजू कलां, देवेन्द्र जाट निवासी झोजू कलां, राजेश कुमार निवासी किरमारा थाना अग्रवा, नरेश उर्फ बिल्लू राजपूत निवासी रामपुरा थाना हमीरवास, फूल कुमार कुमावत निवासी खरड़ अलीपुर, राजेन्द्र गुर्जर निवासी बागोत थाना कनीना, ईश्वर महाजन निवासी सेक्टर 15 हिसार, जगमोहन जाट निवासी महन्दा गढ़ी थाना बास, जयभगवान जाट निवासी जेवली थाना बाढड़ा, संजय जाट निवासी हसावास थाना बाढड़ा, रवि जाट निवासी सासरोली थाना सालावास, जय भगवान जाट निवासी झोजू कलां, मनदीप जाट निवासी खरड़ अलीपुर थाना सदर हिसार, जगदीश उर्फ जग्गा राजपूत निवासी बेरी थाना पिलानी को गिरफ्तार किया है। जुआ खेल रहे गिरफ्तार आरोपियों में से 13 आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं।

Related Articles