झुंझुनूं : नोटेरी बनना चाहता था, भाई ने मुंबई वकील बनने भेजा:अब बॉलीवुड में सेट झुंझुंनूं के सलीम; बोले- मंडावा शानदार लोकेशन
नोटेरी बनना चाहता था, भाई ने मुंबई वकील बनने भेजा:अब बॉलीवुड में सेट झुंझुंनूं के सलीम; बोले- मंडावा शानदार लोकेशन

झुंझुनूं : झुंझुनूं के युवा एक्टर सलीम दीवान अपने म्यूजिक एलबम ‘तू बनकर रहमत सा आया’ का शूट मंडावा में पूरा कर चुके हैं। म्यूजिक एलबम में दीवान के साथ शेरशाह फिल्म की अभिनेत्री मनमीत कौर व लवीना इसरानी ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। दीवान ने कहा- मंडावा (झुंझुनूं) बॉलीवुड की पसंद बना हुआ है।
दीवान ने बताया- तू बनकर रहमत सा आया गाना एक सैनिक के जीवन पर आधारित है। सैनिक देश सेवा के लिए अपने प्यार और परिवार की परवाह किए बगैर देश हित के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देता है।

बता दें कि सलीम ने 2016 में बॉलीवुड डायरी से सिनेमा जगत में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज सलीम कई शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। धीरे-धीरे वे बॉलीवुड में झुंझुनूं का नाम रोशन कर रहे हैं।
आसान नहीं रहा सफर
झुंझुनूं के इंदिरा नगर के रहने वाले सलीम का बॉलीवुड का सफर आसान नहीं रहा। अपने जुनून और परिवार से मिली हौसला अफजाई के कारण वे मुंबई पहुंचे और मुकाम बनाया। सलीम को अभिनय का शौक बचपन से ही था, झुंझुनूं में अभिनय का माहौल नहीं मिला तो पढ़ाई करते रहे। बचपन में नाटकों में काम किया तो शौक सिर पर सवार हो गया। विधि से स्नातक करने के बाद उन्होंने नोटेरी बनने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी तो परिवार के बिजनेस में लग गए।

दीवान के बडे़ भाई ने उन्हें मुंबई हाईकोर्ट में प्रैक्टिस के लिए भेजा। प्रैक्टिस के साथ ही दीवान ने फिल्मों में भाग्य आजमाना शुरू किया। मुंबई में काफी पापड़ बेलने के बाद एक थ्रिलर फिल्म मिली। लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो सकी।
सलीम की उम्मीदों को यहां धक्का लगा। उन्होंने हार नहीं मानी। इसके बाद कुछ टीवी सीरियल में भी काम करना शुरू किया। फिर 2016 में बॉलीवुड डायरी से सिनेमा जगत में कदम रख दिया। सलीम अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

कई प्रोजेक्ट पर कर रहे काम
शूटिंग के बाद अपने घर झुंजुनूं आए सलीम दीवान ने मीडिया से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम कर रहे है, जिसमें फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, कई म्यूजिक वीडियो पर लगातार शूटिंग चल रही है। हाल ही में शॉर्ट फील्म इट्स-टू-लेट रिलीज हुई है, जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया है।
उन्होंने बताया कि फीचर फिल्म अड़ियल जल्द ही रीलीज होने जा रही है। इसके साथ आने वाले समय में शॉर्ट फिल्म फॉर-मी फॉर द वर्ल्ड रीलीज होने को हैं, जिसको राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय 165 से अधिक अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

मंडावा बॉलीवुड की पहली पसंद
दीवान ने बताया कि मंडावा फिल्मी दुनिया के सितारों व निर्माताओं के लिए पसंदीदा जगह बन गई है। फिल्मों में पुराने भारत की लोकेशन का फिल्मांकन करने के लिए मंडावा की अच्छी लोकेशन है। मंडावा के आस- पास खूबसूरत मंजर, हैरिटेज कल्चर, रंग रंगीला लोक जीवन, शानदार हवेलियां, शूटिंग के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।
स्क्रीन पर दिखेंगे सलीम दीवान
वेब सीरीज – अड़ियल, आलिया बासु गायब है
शॉर्ट फिल्म – फॉर-मी फॉर द वर्ल्ड, कुरान, द परफेक्ट स्क्रीम
आगे आने वाले प्रोजेक्ट
शॉर्ट फिल्म – प्राइड ऑफ इंडिया – इसकी शूटिंग 2023 के लास्ट तक शुरू हो जाएगी
बिसाइड्स फॉरएवर – इसकी शूटिंग लाइन-अप हैं, जल्द ही शूटिंग शुरू होने वाली है।