झुंझुनूं : एल्विस के साथ नजर आई उर्वशी:झुंझुनूं में गाने का सीन आजमाया, प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई, MG मॉल में हुई शूटिंग
एल्विस के साथ नजर आई उर्वशी:झुंझुनूं में गाने का सीन आजमाया, प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई, MG मॉल में हुई शूटिंग

झुंझुनूं : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी व एल्वीश यादव झुंझुनूं आए। यहां उन्होंने एमजी मॉल में एक गाने की शूटिंग की। इस दौरान उन्हें देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लग गई। मॉल में करीब एक घंटे तक गाने की शूटिंग की गई।
गाने के कई सीन फिल्माए गए। गाने का टाइटल अभी रिलीज नहीं किया है। इधर जब प्रशंसकों जब पता चला की उर्वशी व एल्वीश यादव की शूटिंग चल रही तो उन्हें देखने के लिए उमड़ पडे़। इस दौरान एल्वीश ने अपने प्रशंसको के साथ फोटो भी खिंचवाई।

एल्वीश जिंस उर्वशी रोतेला बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है, सन्नी देओल के साथ सिंग साहब, हेट स्टोरी, ग्रेट ग्रांड मस्ती, सनम रे, पागलपंथी, द लिजेंड, दक्षिण फिल्म समेत अन्य बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है।
अब जल्द ही एल्वीश के साथ जल्द ही एक गाने में नजर आएंगी। गाने की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।
जल्द ही रिलीज होगा। इस गाने के कई सीने झुंझुनूं में अजमाए गए है। एल्विस व उर्वशी का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एल्विस के साथ नजर आ रही है।

वहीं एल्विस एक मशहूर यूट्यूबर है, बिग बॉस -2 के विजेता है। इनके यूटूयब पर लाखों फैन है। यूटूयब पर हिंदी कॉमेड़ी बनाते है।
मौके पर एमजी मॉल के अध्यक्ष इंदर सिंह नेहरा, पृथ्वी सिंह राव, सुशील नेहरा, अजय कुमावत, राकेश पूनिया, हीरानंद ठेकेदार, डॉक्टर विकास धूपिया डॉक्टर संदीप संदीप ठेकेदार वह अन्य प्रशंसक उपस्थित रहे।