चूरू : ठाकुर शमशेर भालू खान गांधी ने 06 सितंबर 2023 से भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा गांव धोधलिया से शुरू की
ठाकुर शमशेर भालू खान गांधी ने 06 सितंबर 2023 से भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा गांव धोधलिया से शुरू की

चूरू : ठाकुर शमशेर भालू खान गांधी ने 06 सितंबर 2023 को यात्रा दूसरे दिन भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा गांव धोधलिया से शुरू की गई। गांव धोधलिया से लगभग 09 किलोमीटर कच्चा रास्ता जो अति दुष्कर है से चलते हुए लगभग 09:00 बजे धीरासार शेखावतान पहुंची। यहां से 500 मीटर की दूरी पर धीरासर बिकान और यहां से लगभग इतनी ही दूरी पर धीरासर चारणान पहुंचे।
यहां के लोगों ने बताया कि
- धीरासत गांव में प्राथमिक विद्यालय है जिसे उप्रावि में कर्मोन्नत करवाया जावे।
- बैंक खुलवाया जावे।
- पंचायत मुख्यालय होने के बावजूद पीएससी नहीं है।
- पशु चिकित्सालय स्वीकृत हुआ है पर अभी कार्यरत नहीं हुआ।
एक दम फूटी टूटी सड़क पर 5 किलोमीटर चलते हुए जासासर पहुंची, यहां कांग्रेस के बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि ने स्वागत किया और गांव के बारे में चर्चा की।
गांव जासासर से पुनः उसी फूटी सड़क से होते हुए 04 किलोमीटर का सफर तय कर नाकरासर गांव पहुंचे। यहां गोगाजी की मेडी पर विश्राम किया।
लगभग 1 बजे वहां से 07 किलोमीटर का सफर तय कर रामदेवरा गणेश जी के मंदिर के पास पहुंचे। यहां बिजली विभाग में 02 लोगो द्वारा फाइल जमा करने के बावजूद भी कनेक्शन नहीं होने की शिकायत की। तुरंत JEN बिजली विभाग रूरल से संपर्क किया और उन्होंने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया।
रामदेवरा से 02 किलोमीटर जसरासर गांव पहुंचे, जहां मुख्य सड़क पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
जसरासर से रामपुरा बास जसरासर पहुंचे जहां आने स्वागत के साथ साथ आगामी दिवस में आयोजित होने वाली बालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु गांव वालों ने आमंत्रित किया। रामपुरा बास जसरासर से दुधवा मीठा 04 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचे।
दुधवामीठा गांव के लोगों ने बताया कि
- गांव की बिजली बलरासर फीडर से हटा कर रामपुरा fider से जोड़ी जावे।
- मिसिंग लिंक दुधवा मीठा से चूरू पुराना कच्चा रास्ता से होते हुए सड़क निर्माण करवाना 13 किलोमीटर।
- जसरासर से पीथीसर सड़क वाया दुधवा मीठा सड़क निर्माण 06 किलोमीटर।
घेंटेल वाया दुधवा मीठा 09 किलोमीटर। सभी गांवों में चूरू विधानसभा क्षेत्र में नहर परियोजना से जोड़ने की मांग की गई।