[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : समाजसेवी डॉ. सलाउद्दीन चोपदार की तृतीय पुण्य तिथि पर सेवा कार्य व श्रद्धांजलि सभा हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : समाजसेवी डॉ. सलाउद्दीन चोपदार की तृतीय पुण्य तिथि पर सेवा कार्य व श्रद्धांजलि सभा हुई

समाजसेवी डॉ. सलाउद्दीन चोपदार की तृतीय पुण्य तिथि पर सेवा कार्य व श्रद्धांजलि सभा हुई

झुंझुनूं : आरएपीएल ग्रुप के चेयरमैन एवं समाज सेवी रहे डॉ. सलाउद्दीन चोपदार की तृतीय पुण्यतिथि पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए।

जिसमें डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन सहित अनेक संस्थाओं के लोगों ने कई आयोजन कर श्रद्धांजलि व खिराजे-अकीदत पेश की। रीको स्थित राजस्थान हर्बल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में सर्वधर्म के लोगों ने श्रद्धांजलि एवं खिराजे अकीदत पेश की। बीडीके अस्पताल में रोगियों को फल वितरण किया गया, गोपाल गोशाला में गायों के लिए सवामणि की गई तथा गुड़ खिलाया गया।

कार्यक्रम में पूर्व उपजिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी ने कहा कि डॉ. चोपदार ने मानव कल्याण एवं सर्व समाज की मजबूती के लिए काम किया। उनके मिशन और विजन हमेशा बड़े थे। राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमैन और डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के डायरेक्टर एमडी चोपदार ने कहा सर्वधर्म, बिरादरी, जाति और 36 कौम के दर्द को लेकर चलने वाले डॉ. चोपदार के कार्यों को लोग आज भी याद करते हैं, उनके दिखाए मार्ग पर चलकर सेवा कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने पिता डॉ. चोपदार को खिराजे-अकीदत पेश कर कहां कि उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए चोपदार परिवार कार्य कर रहा है। झुंझुनूं की माटी ने उन्हें जो प्यार और सम्मान दिया है, उसका कर्ज परिवार ताउम्र नहीं चुका पाएगा। कार्यक्रम में अली हसन परवेज बाबूभाई, पूर्व लोकपाल सवाई सिंह मालावत, माणक मोट मणि सहित कई अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान डॉ. सत्तार दीवान, सलीम दीवान, साजिद दीवान, रेहान दीवान, अशोकसिंह, कैलाश सूरा, प्रवीण कृष्णियां, टीपू सुल्तान, अमित गोयल, चिरंजीलाल कुमावत, डॉ. यूनुस, कासम सब्जीफरोश, धोलू सब्जीफरोश, एडवोकेट इरशाद मोहम्मद फारूकी, मनवर दीवान, एडवोकेट सलीम गहलोत, यूनुस रंगरेज, सरफराज खान, इश्तियाक कुरैशी, सलीम चोपदार, बबलू चोपदार, कुलदीप सिंह भाटी, इमरान मंडेलिया, इरफान खान, संजय योगी, याकूब चोपदार, नाजिम चोपदार, सिराज चोपदार ने खिराजे-अकीदत पेश की। संचालन डॉ. अजहर हुसैन भीमसर ने किया। इस दौरान मौलाना नजर हुसैन ने दुआएं मगफिरत करवाई।

Related Articles