जयपुर : फ्यूजन ग्रुप की ओर से और ग्रैंड सफारी के सहयोग से आयोजित राजस्थान के प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिसेज राजस्थान 2023 के पहले दिन वेलकम सेरेमनी का आगाज हुआ। जिसमें टॉप फाइनलिस्ट अंशु कुमारी शर्मा, रिचा कुलश्रेष्ठ, भावना शर्मा, मेघा शर्मा, मोनालिसा मीणा, प्रीति भंडारी, प्रियंका मीणा, स्वेता शर्मा, इस्मिता शर्मा, तान्या रॉय, तृप्ति बरडिया, ऊषा मदनानी, वर्षा पिपरिया, अनुष्का मीणा, किरण राठौड़, प्रतिभा विजय, तनुश्री गौर, सीमा मीणा, सरोज गोस्वामी को शेष पहना के फाइनलिस्ट के रूप में अनाउंस किया गया। आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि पहले दिन के शेड्यूल में कैटवाक वर्कशॉप मिसेज राजस्थान के ऑफिशियल कोरियोग्राफर शाहरुख खान ने ली और गर्ल्स को हाउ टू पोज, हाऊ टू वॉक पर सेशन दिया। समाजसेवी व मोटिवेशनल स्पीकर पवन गोयल ने महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए व कॉन्फिडेंस डेवलपमेंट पे वर्कशॉप ली।
साथ ही योगेश मिश्रा ने अपने आप को मोटिवेट करते हुए किस तरह आगे बढ़ना है पर मोटिवेशन क्लास ली। डायरेक्टर संजीव बारोट ने बताया कि दूसरे दिन टैलेंट राउंड का आयोजन होटल ग्रैंड सफारी में किया जाएगा, जिसमें टॉप फाइनलिस्ट अपने टैलेंट के हुनर को दिखा पाएंगे। साथ ही फैशन फोटोग्राफर वासु जैन की ओर से फोटो जनिक राउंड के सबटाइटल का आयोजन भी किया जाएगा। जिस में मैसेज फोटो जेनिक फेस सबटाइटल दिया जाएगा।