झुंझुनूं : ऑल इंडिया जमीयतुल कुरेश के उमर कुरेशी जिला अध्यक्ष नियुक्त.
ऑल इंडिया जमीयतुल कुरेश के उमर कुरेशी जिला अध्यक्ष नियुक्त.

झुंझुनूं : कुरैश बिरादरी की अखिल भारतीय सामाजिक संस्था (रजिस्टर्ड) ऑल इंडिया जमीयतुल कुरेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सिराजुद्दीन कुरैशी के निर्देशानुसार राजस्थान स्टेट के अध्यक्ष हाजी नईमुद्दीन कुरैशी एवं प्रदेश सचिव हाजी शौकत कुरैशी द्वारा झुंझुनूं जिले के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता उमर कुरैशी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमर कुरैशी ने बताया कि मुस्लिम समाज में कुरैशी बिरादरी के करोडो लोग देश के प्रत्येक जिले मैं गांव और शहर में निवास करते हैं और हमेशा से ही देश एवं विदेश में व्यापार करते हैं इसलिए इनको अधिकांश लोग व्यापारी समाज के नाम से भी लोग बुलाते हैं ऑल इंडिया प्रेसिडेंट एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताए गए निर्देशों की पालना करते हुए समाज की दिशा और दशा बदलने ,बहुमुखी विकास, राजनीतिक चेतना ,आपसी एकता भाईचारा कायम करने अन्य समाजों के साथ शानदार अखलाक पेश करते हुए एक मिसाल कायम करना एवं शिक्षा पर विशेष अभियान चलाकर सरकारी संस्थानों में नौकरी करने के लिए जागरूक कर सर्व समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे।
कुरैशी ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में जल्द ही जिले भर के जागरूक एवं सक्रिय रूप से समाज की सेवा करने का जज्बा रखने वाले युवा कार्यकर्ताओं एवं अनुभवी लोगों की टीम नियुक्त की जाएगी।
उमर कुरैशी के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई देने वालों में सर्व समाज के संभ्रांत नागरिक, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, सरकारी एवं गैर सरकारी उपक्रम के अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, जिले भर के नगरपालिकाओं के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, पाषर्दगणो ने मुबारकबाद दी।