[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : मंडावा-अलसीसर महल में पूरी हुई म्यूजिक एलबम की शूटिंग:एक्ट्रेस मनमीत कौर, लवीना ईसरानी आएंगी नजर; एक्टर सलीम दीवान भी दिखेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : मंडावा-अलसीसर महल में पूरी हुई म्यूजिक एलबम की शूटिंग:एक्ट्रेस मनमीत कौर, लवीना ईसरानी आएंगी नजर; एक्टर सलीम दीवान भी दिखेंगे

मंडावा-अलसीसर महल में पूरी हुई म्यूजिक एलबम की शूटिंग:एक्ट्रेस मनमीत कौर, लवीना ईसरानी आएंगी नजर; एक्टर सलीम दीवान भी दिखेंगे

झुंझुनूं : बॉलीवुड एक्टर सलीम दीवान जल्द ही म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे। म्यूजिक वीडियो ‘तू बनकर रहमत सा आया’ की शूटिंग कुछ दिन पहले ही झुंझुनूं के मंडावा व अलसीसर महल में पूरी हुई है। राधिक हवेली, होटल हेरिटेज, थालियां हवेली के अलावा साथ ही मंडावा की काफी हवेलियों में गाने के दृश्य फिल्माए गए है।

इस वीडियो में अभिनेत्री मनमीत कौर व लवीना ईसरानी ने मुख्य रोल अदा किया है। फिल्म अर्जुन सिंह, मैम साहब और मार्केट एवं शुभ निकाह जैसी करीब 20 फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके डायरेक्टर अरशद सिद्दीकी के निर्देशन में इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पूरी हुई है।

उन्होंने बताया कि मंडावा देशभर में काफी फैमस हैं, यहां बजरंगी भाईजान, पीके के साथ ही अनेकों सुपर हिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। एक्टर सलीम दीवान भी यहीं के रहने वाले हैं, यहां की पुरानी हवेली और अनेकों लोकेशन हैं, जो कि दर्शकों को लुभाती है।

अभिनेता सलीम ने बताया कि ‘तू बनकर रहमत सा आया’ गाना एक फौजी पर आधारित है। जिसमें एक सैनिक देश सेवा के लिए अपने प्यार और परिवार की परवाह किए बगैर देश हित के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देता है।

झुंझुनूं में जन्मे सलीम दिवान बॉलीवुड में जिले का ही नहीं बल्कि राजस्थान का मान बढ़ा रहे है। अभिनेता सलीम दिवान झुंझुनूं के इंदिरा नगर के रहने वाले है। हाल ही में उन्होंने नई स्टोरी और रोमांचक कहानी से भरपूर शॉर्ट फिल्म ‘‘ईट्स-टू-लैट‘‘ के मुख्य किरदार में नज़र आएं है। जिसमें उनके साथ अभिनेता यशपाल शर्मा, शिविका ने काम किया है।

Related Articles