झुंझुनूं : जानलेवा हमला करने के 3 आरोपी गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए, युवक के तोड़ दिए थे पैर
जानलेवा हमला करने के 3 आरोपी गिरफ्तार:सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आए, युवक के तोड़ दिए थे पैर

झुंझुनूं : झुंझुनूं में चार दिन पहले एक युवक पर जानलेवा हमला कर पैर तोड़ने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई झुंझुनूं की कोतवाली थाना पुलिस ने की। बदमाशों ने 28 अगस्त को खाजपुर-इंडाली अंडरपास के पास युवक पर हमला किया था।
बदमाश बिना नंबर की जीप में आए थे। खुडिया हाल निवासी सूर्य विहार कॉलोनी निवासी दीपक पुत्र राजवीर पर बदमाशों ने लाठी-सरियों से हमला किया था जिसमें दीपक के पैर टूट गए थे। हमले के बाद आरोपी जीप से फरार हो गए थे।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया था। इस संबंध में पीड़ित दीपक ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की तो पता चला कि आरोपी मीठवास, जालिमपुरा, उदावास, पातुसरी,नृसिंहपुरा व वारिसपुरा होते हुए फरार हुए थे।
इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपी चारणों की ढाणी निवासी अमरसिंह गोदारा, मीठवास निवासी अभिषेक जाट व हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रियांशु तेतरवाल को गिरफ्तार किया है।