झुंझुनूं-खेतड़ी : मंदबुद्धि युवक को खेतड़ी से बाहर ले जाने की मांग, आए दिन पत्थर मारने की घटना से परेशान ग्रामीणों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन
मंदबुद्धि युवक को खेतड़ी से बाहर ले जाने की मांग, आए दिन पत्थर मारने की घटना से परेशान ग्रामीणों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : साहिल गर्ग
झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर मंदबुद्धि युवक को खेतड़ी से बाहर निकालने की मांग की है। आए दिन पत्थर मारने की घटना से परेशान ग्रामीणों ने उसे किसी अन्य स्थान पर भेजने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों की ओर से एसडीएम जय सिंह चौधरी को दिए ज्ञापन में बताया कि खेतड़ी कस्बे में इन दोनों एक मंदबुद्धि का युवक घूमता रहता है, जो दिमाग की रूप से परेशान है। वह सब्जी मंडी, मेन मार्केट, बस स्टैंड, राजकीय उप जिला अस्पताल में जबरन घुस जाता है तथा जब कोई उसे रोकना है तो वह मारपीट करने के लिए उतारू हो जाता है। इसके अलावा वह कस्बे में राहगीरों को पत्थर मारने लग जाता है। युवक द्वारा की जा रही इस प्रकार की हरकतों से ग्रामीण काफी परेशान है। उसने कई लोगों को पत्थर मार कर घायल भी कर दिया, जिससे खेतड़ी के लोगों को काफी भय का माहौल बना हुआ है।
मंदबुद्धि युवक जबरन अस्पताल के वार्डों में भी घुस जाता है, जिससे मरीजों में भी अशांति का माहौल बन जाता है। ग्रामीणों की ओर से इस संबंध में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी पत्र देकर अवगत करवाया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक खरकड़ा का रहने वाला है। पुलिस की ओर से करीब एक सप्ताह पूर्व रात को आवारा घूमते इसके परिजनों को इसके बारे में सूचना दी गई थी। जिसे परिजन अपने साथ ले गए थे, लेकिन यह दोबारा से घर से निकल कर खेतड़ी कस्बे में आ गया है। युवक द्वारा की जाने वाली हरकतों से खेतड़ी के लोग सहमे हुए हैं।
इस मौके पर पार्षद किशन कुमार, हनुमान प्रसाद, नरेश, छोटू राम सैनी, सुरेश, इमरान, राज सैनी, सतीश, संजय सैनी, प्रदीप गुर्जर, पूरणमल सैनी, ग्यारसी लाल सैनी, सागरमल, सुरेश कुमार, कालूराम, जयप्रकाश सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।