झुंझुनूं : राजस्थान मिशन 2030 अभियान : पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों से किया संवाद
राजस्थान का विजन डोक्यूमेंट 2030 तैयार करने पर मंथन

झुंझुनू : राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से राजस्थान का विजन डोक्यूमेंट 2030 तैयार करने के लिए कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर पर्यटक स्वागत केंद्र झुंझुनू की ओर से पर्यटन क्षेत्र से संबंधित हितधारकों, प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, युवाओं से कार्यालय में 31 अगस्त को संवाद आयोजित किया गया। इसमें इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से परामर्श कर सुझाव मांगे गए।
सहायक निदेशक पर्यटन देवेंद्र चौधरी ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 अभियान की बैठक के दौरान ऐतिहासिक भवनों एवं इमारत के संरक्षण करने, पर्यटन स्थलों पर हेरिटेज वॉकवे निर्धारित कर उनमें आवश्यक पर्यटन विकास कार्य करने, पर्यटक स्थलों पर शौचालय एवं अन्य सुविधाएं विकसित करने, ध्वनि प्रदूषण को कम करने, पर्यटकों की जानकारी हेतु आवश्यक स्थान पर सूचना बोर्ड स्थापित करने, स्थानीय व्यंजनों, हस्तशिल्प कलाओं, लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने आदि संबंधित प्रस्ताव प्राप्त हुए । बैठक में होटल व पर्यटन व्यवसाय से जुड़े अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।
संवाद में डूण्डलोद से राघुवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, होटल इंद्रविलास अलसीसर से मनरूप सिंह, पर्यटक विशेषज्ञ राजेश जांगिड़, होटल हेरिटेज मंडावा से मधुसूदन खेमानी, होटल शाही पैलेस मंडावा से विजय देवड़ा, होटल सनशाइन रिसोर्ट से अभिलाष, टूरिस्ट गाइड कृष्ण सहल, शाहरुख, सिंगर जाकिर अब्बासी सहित कई लोग उपस्थित रहे।