[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : शिक्षा से सशक्तिकरण तक हम बेहतर बना रहे हैं जन-जन का जीवन- ओला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : शिक्षा से सशक्तिकरण तक हम बेहतर बना रहे हैं जन-जन का जीवन- ओला

परमवीर पीरू सिंह स्कूल को उच्च माध्यमिक कर्मोंनत होने से यहां के आसपास की बस्तियों में मध्यम एवं गरीब तबके के विद्यार्थियों को बहुत ही कम सरकारी फीस मैं शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर की न्यू कॉलोनी स्थित परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कर्मोनत स्कूल में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं नागरिक अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सड़क एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि झुंझुनू शहर की बहुत पुरानी स्कूलों में से एक परमवीर पीरू सिंह स्कूल को उच्च माध्यमिक कर्मोंनत होने से यहां के आसपास की बस्तियों में मध्यम एवं गरीब तबके के विद्यार्थियों को बहुत ही कम सरकारी फीस मैं शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा आने वाले समय में इस स्कूल में विभिन्न संकाय भी मिलेंगे जिससे कला, वाणिज्य एवं साइंस के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सुमित्रा झाझरिया ने स्वागत भाषण देते हुए मंत्री महोदय का आभार जताया नगर परिषद सभापति नगमा बानो एवं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चार ने भी अपना उद्बोधन दिया अतिथियों ने स्कूल विकास में धन की कोई कमी नहीं आने एवं जल्दी ही स्कूल का कायाकल्प करने का आश्वासन दिया सामाजिक कार्यकर्ता उमर कुरेशी एवं 20 सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष खलील बुढ़ाना ने मंच संचालन किया

कार्यक्रम में विशिष्ट तिथि के रूप में पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेंद्र झाझरिया, उपसभापति राकेश झाझरिया, आयुक्त दिलीप पूनिया महिला नेत्री विमला बेनीवाल मोहर सिंह सोलाना गिदानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली थे।

इस मौके पर पार्षद प्रदीप सैनी, प्रेम कसवा, मन फूल बिजारणिया, नवीन नायक, इलीयास चेजारा, उमेद अली खान, आजम भाटी, सुनील जानू युसूफ वीड की ढाणी, स्कूल के रामकरण कुमावत, नौशाद अली एवं संपूर्ण अध्यापक, अध्यापिकाएं स्टाफ विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रधानाचार्य एवं उनका स्टाफ किसान कॉलोनी, मिल्लत नगर से आए हुए गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Related Articles